ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेघालय में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व CM मुकुल संगमा समेत 12 विधायक TMC में गए

कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रहे थे विधायक, ममता बनर्जी की पार्टी में हुए शामिल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मेघालय में कांग्रेस (Meghalaya Congress) पार्टी को बड़ा झटका लगा है. यहां पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा समेत कांग्रेस के 12 विधायक TMC में शामिल हो गए हैं. पिछले काफी वक्त से ये विधायक पार्टी से नाराज चल रहे थे, राहुल गांधी ने भी मामला शांत करने की कोशिश की थी, लेकिन बात नहीं बन पाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीएमसी को मुख्य विपक्षी दल का दर्जा

क्योंकि दो तिहाई से ज्यादा विधायकों ने एक साथ टीएमसी में शामिल होने का फैसला लिया है, इसीलिए उनके खिलाफ दल बदल कानून के तहत कार्रवाई नहीं हो सकती है. ऐसे में टीएमसी अब मेघालय में मुख्य विपक्षी दल के तौर पर रहेगा. जो ममता बनर्जी के लिए एक बड़ी जीत की तरह माना जा रहा है.

बता दें कि लंबे समय से मेघालय कांग्रेस में तनाव जारी था. जिसके बाद अक्टूबर में राहुल गांधी ने खुद मुकुल संगमा और विंसेंट पाला से मुलाकात की थी. कहा गया था कि मतभेद सुलझ गया है. विसेंट पाला को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का चीफ बनाए जाने के बाद से ही मुकुल संगमा और उनके समर्थक विधायक नाराज चल रहे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×