ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत-चीन हिंसक झड़प पर UN चीफ ने जताई चिंता,US बोला- स्थिति पर नजर

गलवान घाटी में हुई भारत और चीन की हिंसक झड़प

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गलवान घाटी में भारत और चीन की हिंसक झड़प के बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने इस मामले पर चिंता जताई है. उन्होंने दोनों पक्षों से “अधिकतम संयम” बरतने का अनुरोध किया है. गुतारेस के प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस झड़प के बाद अमेरिका की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. स्टेट डिपार्टमेंट प्रवक्ता ने कहा, ''हम वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय और चीनी बलों के बीच स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं. भारत और चीन दोनों ने तनाव कम करने की इच्छा जाहिर की है, और हम मौजूदा स्थिति के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करते हैं.''

0
सोमवार रात पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल समेत 20 सैनिक शहीद हो गए. सेना ने मंगलवार को इस बात की जानकारी देते हुए पहले बताया कि एक अधिकारी और दो जवान शहीद हुए हैं. इसके बाद देर शाम जारी बयान में सेना ने 17 और सैनिकों के शहीद होने की जानकारी दी. 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में चीन के 43 (सैनिक) हताहत हुए हैं, जिनमें मारे गए और गंभीर रूप से घायल (सैनिक) शामिल हैं.

भारत ने मंगलवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प क्षेत्र में यथास्थिति को एकतरफा तरीके से बदलने की चीनी की कोशिश के चलते हुई. विदेश मंत्रालय ने कहा कि पहले शीर्ष स्तर पर जो सहमति बनी थी, अगर चीनी पक्ष ने गंभीरता से उसका पालन किया होता तो दोनों पक्षों की ओर जो हताहत हुए हैं उनसे बचा जा सकता था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×