ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब कांग्रेस में और बिगड़ी बात, सिद्धू को लेकर CM अमरिंदर की सोनिया को चिट्ठी

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चिट्ठी के जरिए जताई नाराजगी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिस फॉर्मूले के तहत नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की बात हो रही थी, अब उसे लेकर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने मोर्चा खोल दिया है. अमरिंदर सिंह ने इसे लेकर सीधे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिख डाली है. जिसमें उन्होंने अपनी नाराजगी जताई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिद्धू को लेकर अमरिंदर सिंह की नाराजगी

बताया जा रहा है कि, कैप्टन अमरिंदर सिंह पहले से नहीं चाहते हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए. इसके लिए वो लगातार पार्टी के अंदर आवाज उठा रहे थे. लेकिन अब उन्होंने खुलकर बोलना शुरू कर दिया है. सोनिया गांधी को लिखी गई चिट्ठी इसी का एक उदाहरण है. अगर पार्टी सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाती है तो पंजाब में कांग्रेस को बड़ा नुकसान भी हो सकता है.

पंजाब में बिगड़े इन समीकरणों के बाद अब प्रदेश इंचार्ज और पार्टी महासचिव हरीश रावत भी चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं. जहां वो मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में सिद्धू को लेकर फैसला हो सकता है.
0

सुधरने की जगह बिगड़ रहे हालात?

पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान को सुलझाने के लिए लगातार कोशिश जारी है. केंद्रीय नेतृत्व ने इसकी जिम्मेदारी उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को दी है. लेकिन हरीश रावत के एक बयान ने इस मामले को और बिगाड़ने का काम कर दिया. मीडिया से बातचीत में हरीश रावत ने संकेत दिए कि सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद उन्हें इस पर सफाई देते हुए कहना पड़ा कि उन्होंने ये नहीं कहा था. इसी बयान के बाद पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह नाराज चल रहे हैं और ये जता चुके हैं कि वो सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर नहीं देखना चाहते.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×