ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM येदियुरप्पा के इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता: केएस ईश्वरप्पा

मंत्री ईश्वरप्पा ने राज्यपाल से की थी सीएम की शिकायत, अब कांग्रेस नेता सिद्धारमैया पर साधा निशाना

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा की शिकायत राज्यपाल से करने वाले, ग्रामीण विकास मंत्री के एस ईश्वरप्पा अब मुख्यमंत्री के बचाव में उतर गए हैं. उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता. मैंने राज्यपाल को जो पत्र लिखा था वो प्रशासनिक मामलों को लेकर था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व सीएम सिद्धारमैया पर निशाना साधते हुए केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया को सीएम बनने की जल्दी है इसलिए वो मुख्यमंत्री येदियुरप्पा का इस्तीफा मांग रहे हैं.

पहले CM येदियुरप्पा की शिकायत, अब बचाव में उतरे ईश्वरप्पा

कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने राज्यपाल वजुभाईवाला को एक चिट्ठी लिखी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि, सीएम येदियुरप्पा बिना मंत्री की सहमति के ही उनके मंत्रालय में हस्तक्षेप कर रहे हैं और फैसले ले रहे हैं.

अब केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता है. कांग्रेस नेता सिद्धारमैया को सीएम बनने की जल्दी है. 2018 के चुनाव में जनता उन्हें नकारा चुकी है. लेकिव वह अभी भी भ्रम में हैं इसलिए सीएम येदियुरप्पा के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

ग्रामीण विकास मंत्री के एस ईश्वरप्पा की इस चिट्ठी के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे की मांग की. साथ ही इस मामले में राज्यपाल से दखल देने और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की अपील की.

सीएम बनने की जल्दी में हैं सिद्धारमैया-ईश्वरप्पा

ग्रामीण विकास मंत्री के एस ईश्वरप्पा ने कांग्रेस नेता सिद्धारमैया पर हमला बोला और कहा कि,

पूर्व मुख्यमंत्री हमारी संगठन की शक्ति को पचाने में असमर्थ हैं और उनके पास मोदी व कर्नाटक सरकार की आलोचना करने के सिवाय कोई काम नहीं है. केंद्र और कर्नाटक सरकार दोनों ही बेहतर काम कर रही हैं. इसी वजह से परेशान होकर सिद्धारमैया मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें