ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्जिकल स्ट्राइक: पीएम मोदी को मिला नीतीश और केजरीवाल का साथ

नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तान के खिलाफ मोदी सरकार के एक्शन को सही ठहराया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान पर मोदी सरकार के कड़े रुख और एक्शन मोड की तारीफ अब उनके कट्टर विरोधी भी कर रहे हैं. सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री और नरेंद्री मोदी सरकार के धुर विरोधी नीतीश कुमार ने आतंकवाद पर पीएम मोदी और उनकी सरकार की तारीफ की है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मोदी सरकार को पाकिस्तान को बेनकाब करने को कहा है.

क्या कहा नीतीश कुमार ने?

नीतीश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि,

आतंकवाद के मुद्दों पर परस्पर विरोधी राजनीतिक नजरिया काम नहीं करेगा. हम केंद्र के साथ हैं और केंद्र जरूरी कदम उठा रहा है.

साथ ही नीतीश कुमार ने ये भी कहा है कि, बॉर्डर से जुड़ी समस्यायों को लेकर हमें इतना उग्र नहीं होना चाहिए. पूरे देश एकसाथ है. आर्मी के पास इस मुद्दे को हैंडल करने के लिए पर्याप्त पावर है.

केजरीवाल ने क्या कहा?

केजरीवाल ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि मैं पीएम मोदी को सैल्यूट करता हूं, लेकिन अब पाकिस्तान बौखला गया है, इंटरनेशनल मीडिया में झूठ फैला रहा है. इसका पर्दाफाश करना जरुरी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×