ADVERTISEMENT

अमित शाह के बयान पर नीतीश का पलटवार-गृहमंत्री और प्रधानमंत्री को नहीं कोई ज्ञान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशील मोदी को भी निशाने पर लिया

Published
अमित शाह के बयान पर नीतीश का पलटवार-गृहमंत्री और प्रधानमंत्री को नहीं कोई ज्ञान
i
Hindi Female
listen to this story

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार 11 अक्टूबर को कहा कि, "देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को न कोई ज्ञान है और ना कोई जानकारी है."

ADVERTISEMENT

नीतीश कुमार ने गृह मंत्री, पीएम मोदी और बीजेपी नेता सुशील मोदी पर बोला हमला   

दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को बिहार में जेपी की जन्मस्थली सिताब दियारा के दौरे पर थे. अमित शाह ने वहां सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, "खुद को जेपी के शिष्य बताने वाले नेता कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गये हैं. जबकि जेपी ने कांग्रेस के खिलाफ ही लड़ाई लड़ी थी."

अमित शाह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा था कि, "जयप्रकाश जी ने जीवन भर सत्ता के लिए कुछ नहीं किया पूरा जीवन सिद्धांत के लिए किया और आज पांच-पांच बार पाला बदलने वाले लोग बिहार के मुख्यमंत्री बने बैठे हैं."

अमित शाह के इसी बयान पर पलटवार करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, "इन लोगों को कुछ पता है. इन लोगों को क्या मालूम है. उन लोगों को कोई ज्ञान है? कोई जानकारी है? क्या उम्र है. आज कल हमको उनकी पार्टी वाले बोल रहे हैं कि हम बहुत उम्र वाले हो गये हैं. इसलिए यह सब क्या बोलते रहते है अंडबंड, उसका क्या मतलब है."

11 अक्टूबर की शाम जब मीडिया ने नीतीश कुमार से अमित शाह के आरोपों को लेकर सवाल पूछा. तो इसके बाद नीतीश कुमार बोले

“आज जो प्रधानमंत्री हैं, वो जो मुख्यमंत्री बने हैं तो यह क्या थे? यह क्या थे, आप जरा सोच लीजिये न. क्या चीज थे, इन लोगों को क्या मालूम है”
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

नीतीश कुमार ने आज सुशील मोदी पर भी आक्रमक अंदाज में हमला बोला, उन्होंने कहा, “आजकल कुछ से कुछ बोलता रहता है. इसी चक्कर में कि कुछ जगह मिल जाए. रोज बोलता है. रोज, दिन भर में खाली सुनते हैं कि दस बार पंद्रह बार ट्विट करते रहता है. क्या मतलब है, कुछ भेंटा रहा है. कह रहा है कि फलाना जगह जायेंगे. अरे जाए न भाई. जिसको जहां भेजना है जाए." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा,

“नरेंद्र मोदी की क्या भूमिका है. क्या जानकारी है, कितने साल से राजनीति में हैं? कौन चीज कहां के बारे में जानते हैं. अपने राज्य के बारे में भी कितना समय से जानते हैं. आप जरा सोच लीजिए. 2002 से न मौका मिला है. उससे पहले क्या थे.”
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “बीजेपी में ही इससे पहले जो लोग थे. आप जरा सोच लीजिए. उनका कितना अच्छा विचार था. कितना बढ़िया ढंग से काम कर रहे थे. 6 साल तक उऩको काम करने का मौका मिला. लेकिन अब जो लोग आ गये हैं उनको कोई पुराना चीज से मतलब नहीं है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×