ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब-हरियाणा में नहीं होगा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन

आम आदमी पार्टी दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब में भी गठबंधन के लिए कांग्रेस पर दवाब बना रही है 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने लोकसभा चुनावों के लिए पंजाब और हरियाणा में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावनाओं को खारिज कर दिया है. सुरजेवाला के मुताबिक, दिल्ली में गठबंधन को लेकर पार्टी दो दिन के भीतर सभी स्थिति साफ कर देगी.

बता दें इस हफ्ते की शुरूआत में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा में कांग्रेस और AAP में गठबंधन पर सहमति बन गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आम आदमी पार्टी न केवल दिल्ली, बल्कि हरियाणा और पंजाब में भी कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहती है. बता दें दिल्ली में 7 और हरियाणा में 10 लोकसभा सीटें हैं. दोनों राज्यों में 12 मई को वोटिंग होगी. वहीं पंजाब में 19 मई को वोट डाले जाएंगे.

दो दिन पहले ही राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी, लोकसभा चुनाव के पहले राष्ट्रीय स्तर पर दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार है.

पढ़ें ये भी: दिल्ली पैक्ट: भारत-पाक में अल्पसंख्यकों को बचाने की एक ईमानदार पहल

दिल्ली को मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा: कांग्रेस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस अपने मेनीफेस्टो में बदलाव कर दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य के दर्जे पर सहमत हो गई है. इसमें NDMC का इलाका शामिल नहीं होगा. कांग्रेस का कहना है कि जब पार्टी सत्ता में आएगी, तो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने तक राज्य सरकार से नामित लेफ्टिनेंट गवर्नर की नियुक्ति होगी.

पढ़ें ये भी: कमलनाथ के करीबियों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, सियासत हुई तेज

कांग्रेस ने लॉन्च किया इलेक्शन कैंपेन

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना चुनावी अभियान लॉन्च कर दिया है. कांग्रेस ने अपने चुनावी अभियान का स्लोगन 'अब होगा न्याय' रखा है. इसके अलावा कांग्रेस ने अपने प्रचार के लिए कुछ ट्रक भी तैयार किए हैं. जिनमें देशभर में कांग्रेस के लिए प्रचार किया जाएगा. कांग्रेस ने इस कैंपेन लॉन्च के दौरान कहा कि अब न्याय की पुकार है, कांग्रेस ने सभी को बराबरी का अधिकार दिया.

पढ़ें पूरी खबर: ‘अब होगा न्याय’ के साथ कांग्रेस का इलेक्शन कैंपेन लॉन्च,बड़ी बातें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें