ADVERTISEMENTREMOVE AD

खट्टर का दावा- 75 सीट जीतेंगे, कांग्रेस बोली- हरियाणा मांगे बदलाव 

कांग्रेस ने बताया- हरियाणा विधानसभा चुनाव में उठाएंगे ये मुद्दे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि राज्य में विपक्ष बिखरा हुआ है. इसलिए उन्हें विश्वास है कि अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी राज्य की कुल 90 सीटों में से 75 पर जीत हासिल करेगी.

हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होगी. इसके बाद 24 अक्टूबर को चुनावों के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बीजेपी राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मजबूत स्थिति में है. विपक्ष बिखरा हुआ है, विपक्षी दलों में भगदड़ मची हुई है. मुझे भरोसा है कि हम विधानसभा चुनावों में 75 से ज्यादा सीटें हासिल करेंगे.
मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री, हरियाणा

खट्टर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हरियाणा बीजेपी विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है. चुनावों में पार्टी की विचारधारा में आस्था रखने वाले और स्वच्छ छवि के नेताओं को टिकट दी जाएगी.

CM खट्टर ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड?

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस मौके पर अपनी मौजूदा सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया. खट्टर ने बताया कि मौजूदा वक्त में राज्य के 4300 गांवों को 24 घंटे बिजली मिल रही है. उन्होंने दावा किया कि अगले छह महीनों में राज्य के 6600 गांवों को 24 घंटे बिजली मिलेगी.

उन्होंने कहा कि सरकार उन परिवारों के उत्थान के लिए काम करेगी, जिनकी सालाना आय 1.8 लाख रुपये से कम है.

खट्टर ने कहा कि ‘अगली बीजेपी सरकार’ की प्राथमिकता राज्य में सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस बोली- हरियाणा मांगे बदलाव

उधर, कांग्रेस ने कहा है कि वह अगले महीने होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों में भ्रष्टाचार और रोजगार जैसे मुद्दे उठाएगी. कांग्रेस नेता पवन खेरा ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद कहा, ‘हरियाणा में शिक्षकों पर डंडे बरसाए गए, कानून-व्यवस्था ध्वस्त है. हम इन्हीं मुद्दों के साथ चुनाव में जाएंगे.’

खेरा ने कहा कि हरियाणा अब बदलाव चाहता है. उन्होंने कहा, ‘पिछले तीन महीने में लोगों ने सरकार की नीतियों के चलते लगभग 15 लाख नौकरियां गंवाई है, हम उनका भी हिसाब मांगेंगे. पिछले कुछ महीनों में स्टॉक मार्केट में ₹20 लाख करोड़ डूबे हैं, उसको भी हम उठाएंगे.’  

उन्होंने कहा, ‘अभी भी लाखों किसान अपने अधिकारों की मांग को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हैं. गन्ना किसानों का हजारों करोड़ रुपया बकाया है. हम इन चुनावों में किसानों के मुद्दों को उठाएंगे.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×