ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यसभा उपसभापति के साझा उम्मीदवार पर विपक्ष सहमत, बैठक में फैसला

सोमवार सुबह सोनिया गांधी के घर पर कांग्रेस की बैठक हुई और अब गुलाम नबी की अध्यक्षता में विपक्षी दलों की बैठक है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राज्यसभा उपसभापति के साझा उम्मीदवार पर विपक्ष सहमत

सूत्रों के मुताबिक, विपक्ष की बैठक में कुल 14 दल बुलाए गए थे, जिसमें से 13 शामिल हुए. उपसभापति के साझा उम्मीदवार के लिए विपक्ष सहमत हैं. लेकिन जितनी पार्टियां इस बैठक में शामिल हुईं थी उनके बूते विपक्ष को जीत नहीं मिल सकती है. दरअसल, बैठक में शामिल पार्टियों की राज्यसभा में कुल ताकत 102 सीटों की है लेकिन बहुमत के लिए 123 का आंकड़ा छूना होगा. ऐसे में सूत्र बताते हैं कि बीजेडी और टीआरएस से भी अंदरखाने बात चल रही है और मनाने की कोशिश जारी है.

8:01 PM , 16 Jul

विपक्ष की बैठक खत्म

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में हो रही विपक्ष की बैठक खत्म हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, राज्यसभा उपसभापति चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियां संयुक्त उम्मीदवार उतारने के लिए तैयार हैं. लेकिन किसी एक नाम पर चर्चा नहीं हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
7:07 PM , 16 Jul

जिन पार्टियों को बुलाया गया है , उनकी राज्यसभा में क्या है स्थिति

विपक्ष की इस बैठक में कुल 13 पार्टियां हिस्सा ले रही हैं. इन दलों की राज्यसभा में कुल ताकत 102 सीटों की है. जिसमें कांग्रेस की 50 सीटों के बाद टीएमसी और एसपी के पास सबसे ज्यादा 13-13 सीट हैं.

  • CONGRESS-50
  • TMC- 13
  • NCP- 4
  • BSP- 4
  • SP- 13
  • RJD- 5
  • DMK- 4
  • CPIM - 5
  • CPI- 2
  • JDS
  • RSP
  • IUML- 1
  • KCM- 1
0
6:31 PM , 16 Jul

बैठक में पहुंचने वाले विपक्षी पार्टियों के नेता

गुलाम नबी आजाद की अध्यक्षता में हो रही विपक्ष की बैठक में ये नेता पहुंचे हैं

कांग्रेस

  • गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस
  • अहमद पटेल, कांग्रेस
  • मल्लिकार्जुन खड़गे
  • आनंद शर्मा
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया

एनसीपी

  • शरद पवार

AITC

  • सुखेंदु शेखर रॉय

बीएसपी

  • सतीश चंद्र मिश्रा

एसपी

  • राम गोपाल यादव

आरजेडी

  • मीसा भारती

डीएमके

  • एलनगोवन

सीपीआई-एम

  • मोहम्मद सलीम

सीपीआई

  • डी राजा

जेडीएस

  • कुपेंद्र रेड्डी

आरएसपी

  • एनके प्रेमचंद्रन

केसीएम

  • जोस के मनी

आईयूएमलएल

  • कुनाली कुट्टी
6:03 PM , 16 Jul

कुछ ही देर में शुरू होगी मीटिंग

राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव में एनडीए को पटखनी देने की तैयारी में है विपक्ष. अब से कुछ देर में ही गुलाम नबी आजाद की अध्यक्षता में बैठक शुरू होगी. इस बैठक में मॉनसून सत्र की रणनीति तैयार की जाएगी, साथ ही साथ उपसभापति को चुनने में विपक्षी दलों के बीच की एकता दिख सकती है. बता दें कि 18 जुलाई से मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 16 Jul 2018, 5:07 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×