ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिदंबरम ने पार्टी से कहा- इकनॉमी की बदहाली पर सरकार को घेरें

पी चिदंबरम ने ट्वीट में कहा कि अर्थव्यवस्था का कौन-सा पहलू सही काम कर रहा है? कोई भी नहीं.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोमवार को शुरू संसद के शीतकालीन सत्र से पहले पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने अपने पार्टी के नेताओं से कहा है कि वे अर्थव्यवस्था की बदइंतजामी को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार को बेनकाब करें.

पूर्व वित्तमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि आज जब संसद शुरू हो, तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को मुख्य विपक्ष के तौर पर अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन को बेनकाब करना चाहिए.

उन्होंने कहा: अर्थव्यवस्था का कौन-सा पहलू सही काम कर रहा है? कोई भी नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि आईएनएक्स मीडिया मामले में कथित संलिप्तता के कारण चिदंबरम न्यायिक हिरासत में हैं, जिससे वे संसद के 250वें सत्र में भाग नहीं ले पाएंगे. हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राज्यसभा में अर्थव्यवस्था पर सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करेंगे.

शीतकालीन सत्र में सरकार नागरिकता संशोधन विधेयक समेत कई अन्य महत्वपूर्ण विधेयकों को पास कराने की कोशिश करेगी.

मौजूदा सत्र में सरकार अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट गठन करने का विधेयक भी ला सकती है.

0
इसके अलावा पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल, मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी बिल-2019, इंडस्ट्रियल रिलेशंस कोड बिल-2019, मेंटनेंस एंड वेलफेयर ऑफ पैरंट्स एंड सीनियर सिटिजंस अमेंडमेंट बिल-2019 जैसे कई और बिल संसद में पेश किए जा सकते हैं.

वहीं, विपक्ष भी आर्थिक सुस्ती, बेरोजगारी, महंगाई, कश्मीर, किसान, एनआरसी और महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें