ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल बने कांग्रेस के नए कोषाध्यक्ष

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल को कांग्रेस ने कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल को कांग्रेस ने कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी. अहमद पटेल के निधन के बाद AICC प्रशासन प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे पवन बंसल को अंतरिम तौर पर कोषाध्यक्ष बनाया गया है.

महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से कोषाध्यक्ष के कर्तव्यों का वहन करने के लिए अंतरिम उपाय के रूप में प्रशासन प्रभारी बंसल को पार्टी कोषाध्यक्ष पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं पवन बंसल

मनमोहन सिंह के कार्यकाल में बंसल देश के रेलमंत्री का पदभार संभाल चुके हैं. इसके अलावा वो संसदीय कार्य, जल संसाधन मंत्रालय, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालयों की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

पवन बंसल चंडीगढ़ सीट से चार बार सांसद रह चुके हैं. साल 2014 के चुनाव में उन्हें बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर से हार का सामना करना पड़ा था.

बता दें कि कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक अहमद पटेल के निधन के बाद से ही पार्टी के कोषाध्यक्ष को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. अब पार्टी ने ये बड़ी जिम्मेदारी एक और वरिष्ठ नेता पवन बंसल को सौंप दी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें