ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस नेता पीएल पूनिया का दावा,जेटली-माल्या को मिलते हुए देखा

माल्या ने लंदन के कोर्ट में कहा है कि वो देश छोड़ने से पहले वित्तमंत्री से मिला था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत से फरार शराब कारोबारी विजय माल्या के वित्तमंत्री अरुण जेटली से मिलने के दावे के बाद कांग्रेस नेता पीएल पूनिया के एक ट्वीट से विवाद और बढ़ गया है. पूनिया ने दावा किया है कि उन्होंने माल्या को वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलते हुए खुद अपनी आंखों से देखा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पूनिया ने ट्वीट में लिखा है- अरुण जेटली झूठ बोल रहे हैं. मैंने 2 साल पहले सेंट्रल हॉल में अरुण जेटली को विजय माल्या से मिलते हुए देखा था. ये मुलाकात माल्या के देश से फरार होने के 2 दिन पहले हुई थी. चौकीदार सिर्फ भागीदार ही नहीं बल्कि गुनहगार भी है.

माल्या ने किया था जेटली से मिलने का दावा

माल्या ने लंदन के कोर्ट में कहा है कि वो देश छोड़ने से पहले वित्तमंत्री से मिला था. माल्या का दावा है कि वो सेटलमेंट के लिए भी तैयार था, लेकिन भारतीय बैंकों ने आपत्ति जताई थी. माल्या के इस बयान के ठीक बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने माल्‍या के दावे को सिरे से नकार दिया. जेटली ने कहा कि माल्‍या झूठ बोल रहा है, उन्होंने कभी भी माल्या को मिलने का वक्त नहीं दिया.

राहुल ने मांगा जेटली का इस्तीफा

इसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कहा था कि विजय माल्या ने जिस तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं उसे देखते हुए पीएम को इस मामले की स्वतंत्र जांच करानी चाहिए. और जांच के दौरान जेटली को पद से हट जाना चाहिए. कांग्रेस के हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया था कि सरकार ने माल्या को जानबूझ कर भागने दिया.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला है.

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्टीट करके मोदी सरकार पर हमला बोला है. केजरीवाल ने लिखा है- नीरव मोदी के देश छोड़ने से पहले उससे पीएम मोदी मिले थे. माल्या के देश छोड़ने से पहले वित्तमंत्री मिले थे.

वहीं यशवंत सिन्हा ने भी ट्वीट में लिखा है कि वित्त मंत्री ही नहीं बल्कि पूरी बीजेपी को माल्या के साथ रिश्ते पर सफाई देनी चाहिए.

2016 से फरार है माल्या

विजय माल्या 2 मार्च 2016 से ही भारतीय बैंकों का 9 हजार करोड़ से अधिक का कर्ज लेकर फरार है. फिलहाल, लंदन में रह रहा है. माल्या के प्रत्यर्पण की सुनवाई लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में चल रही है. सीबीआई अधिकारियों की टीम भी वहां मौजूद है. प्रत्यर्पण मामले में फैसला 10 दिसंबर को सुनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

माल्या बोला-लंदन आने से पहले वित्तमंत्री से मिला, जेटली ने कहा-झूठ

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×