विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 19 दिसंबर को गोवा (Goa) में ₹600 करोड़ से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. गोवा में पीएम मोदी ने कहा कि समय और सत्ताओं की उठापटक के बीच सदियों की दूरियों के बाद भी न गोवा अपनी भारतीयता को भूला, न भारत अपने गोवा को भूला.
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी ने गोवा मुक्ति दिवस समारोह के हिस्से के रूप में 'ऑपरेशन विजय' के स्वतंत्रता सेनानियों को भी सम्मानित किया.
इस मौके पर बोलते हुए प्रधान मंत्री ने गोवा और भारत के रिश्ते को समय के साथ सशक्त होने वाला बताया.
“गोवा एक ऐसे समय में पुर्तगाल के अधीन गया था जब देश के दूसरे बड़े भूभाग में मुगलों की सल्तनत थी. उसके बाद कितने ही सियासी तूफान इस देश ने देखे, सत्ताओं की कितनी उठक पटक हुई. लेकिन समय और सत्ताओं की उठापटक के बीच सदियों की दूरियों के बाद भी न गोवा अपनी भारतीयता को भूला, न भारत अपने गोवा को भूला. ये एक ऐसा रिश्ता है जो समय के साथ और सशक्त ही हुआ है.”पीएम मोदी
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को किया याद
पीएम मोदी ने गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को याद करते हुए कहा कि “गोवा की इन उपलब्धियों को, इस नई पहचान को जब मैं मजबूत होते देखता हूं तो मुझे मेरे अभिन्न साथी मनोहर परिकर जी की भी याद आती है. उन्होंने न केवल गोवा को विकास की नई ऊंचाई तक पहुंचाया, बल्कि गोवा की क्षमता का भी विस्तार किया.”
“गोवा के लोग कितने ईमानदार होते हैं, कितने प्रतिभावान और मेहनती होते हैं, देश गोवा के चरित्र को मनोहर जी के भीतर देखता था. आखिरी सांस तक कोई कैसे अपने राज्य, अपने लोगों के लिए लगा रह सकता है, उनके जीवन में हमने ये साक्षात देखा था”पीएम मोदी
वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस के साथ अपनी हालिया मुलाकात को याद करते हुए मोदी ने कहा कि भारत के प्रति कैथोलिक चर्च के प्रमुख का भाव भी वैसा ही अभिभूत करने वाला था.
“कुछ समय पहले इटली और वैटिकन सिटी गया था. वहां मुझे पोप फ्रांसिस जी से मुलाक़ात का अवसर भी मिला. भारत के प्रति उनका भाव भी वैसा ही अभिभूत करने वाला था. मैंने उन्हें भारत आने के लिए आमंत्रित भी किया. मैं आपको जरूर बताना चाहता हूं कि जो उन्होंने मेरे निमंत्रण के बाद कहा था- यह सबसे बड़ा उपहार है जो आपने मुझे दिया है. ये भारत की विविधता, हमारी ब्राइब्रेंट डेमोक्रेसी के प्रति उनका स्नेह है.”पीएम मोदी
₹600 करोड़ से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
गोवा दौरे पर गए पीएम मोदी ने 19 दिसंबर को ₹600 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिसमें पुनर्निर्मित किला अगुआड़ा जेल संग्रहालय भी शामिल है.
गोवा मुक्ति दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने गोवा मेडिकल कॉलेज, न्यू साउथ गोवा जिला अस्पताल में एक सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक, मोपा हवाई अड्डे पर विमानन कौशल विकास केंद्र (एविएशन स्किल डेवलोपमेन्ट सेंटर) और मडगांव में डाबोलिम-नावेलिम में गैस-इन्सुलेट सबस्टेशन का उद्घाटन किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)