ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक पर PM मोदी- ‘जो जनादेश के खिलाफ जाएगा, जनता उसे सजा देगी’

झारखंड में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने किया कर्नाटक उपचुनाव का जिक्र 

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यहां के नतीजे देश में उठापटक करने वालों के लिए मजबूत संदेश हैं. पीएम मोदी ने झारखंड में एक चुनावी रैली के दौरान 9 दिसंबर को कहा, ''कर्नाटक के लोगों ने सुनिश्चित कर दिया है कि कांग्रेस या जेडीएस वहां के लोगों से विश्वासघात नहीं कर पाएंगी.''

0

पीएम मोदी ने कहा,

‘’ये देश के तमाम राज्यों के लिए संदेश है कि कोई जनादेश के खिलाफ जाएगा, जनता को धोखा देगा, तो पहला मौका मिलते ही जनता उसे पूरी सजा देगी.’’
पीएम नरेंद्र मोदी 

उन्होंने कहा, ''जनता ने चुनाव में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए मैंडेट दिया था, लेकिन कांग्रेस ने पर्दे के पीछे से खेल करके बीजेपी को सरकार बनाने नहीं दी थी.'' इसके अलावा उन्होंने कहा, ''कर्नाटक के लोगों ने कांग्रेस और उसके साथियों की सरकार के दौरान भ्रष्टाचार और विकास के साथ लापरवाही देखी थी. इसलिए उन्होंने बीजेपी को वोट दिया है.''

बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती पूरी हो गई है. बीजेपी ने 12 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. वहीं कांग्रेस 2 सीटें जीत चुकी है. बाकी एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है.

कर्नाटक का यह विधानसभा उपचुनाव 17 विधायकों को अयोग्य करार देने से खाली सीटों को भरने के लिए कराया गया. इन विधायकों में कांग्रेस और जेडीएस के बागी नेता शामिल थे. इन विधायकों की बगावत के चलते जुलाई में एचडी कुमारस्वामी की अगुवाई वाली कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिर गई थी, जिससे बीजेपी के सत्ता में आने की राह साफ हुई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×