NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) से दिल्ली में मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली.
अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस बैठक का एजेंडा क्या था, लेकिन राजनीतिक जगत में इस मुलाकात ने सरगर्मियां तेज कर दी हैं. बता दें शरद पवार की पार्टी एनसीपी महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन में है.
बता दें दोनों के शरद पवार राज्यसभा सांसद हैं. उन्होंने एक दिन पहले ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता एके एंटनी से चीन और पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान मुद्दे पर "अनौपचारिक मुलाकात" की थी.
पढ़ें ये भी: झारखंड:संस्कृत स्कूलों में मुसलमान को नहीं एडमिशन, क्विंट के सवाल उठाने पर एक्शन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)