ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने हरियाणा को अपना चारागाह बना दिया था: PM मोदी

हरियाणा के ऐलनाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के ऐलनाबाद में एक रैली के दौरान कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा को अपना चारागाह बना दिया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''यहां की जमीन, यहां की कमाई को कांग्रेस ने जमकर लूटा. ये सच्चाई अब आप जान भी चुके हैं तो हरियाणा के विकास के लिए आपकी सतर्कता बहुत जरूरी है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पीएम मोदी ने कहा, ‘’पहले हरियाणा में बच्चों को बिना लेती-देती नौकरी नहीं मिलती थी, बिना सिफारिश के नौकरी नहीं मिलती थी. हरियाणा में यही खेल चलता था. गरीब बेटे-बेटियों पर अन्याय होता था. ये खर्ची और पर्ची को हरियाणा में हमने हमेशा के लिए ताला लगा दिया.’’ 

किसानों को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ''जिस पानी पर आपका हक है, वो आपको मिलना चाहिए. यहां का किसान तरसता रहे, यहां का खेत सूखा रहे और पाकिस्तान हरा-भरा रहे, ये कैसे हो सकता है? मैं आपके हक का एक बूंद पानी भी पाकिस्तान नहीं जाने दूंगा.''

पीएम मोदी ने हरियाणा में चुनावी रैली के दौरान एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया है. उन्होंने 19 अक्टूबर को ऐलनाबाद में कहा, ''जम्मू-कश्मीर हमसे दूर नहीं है, दिल्ली में सोई हुई सरकार कश्मीर की हालत बिगाड़ती चली गई. शुरू के दिनों में पाकिस्तान की मदद से हमारा कुछ हिस्सा छीन लिया गया और PoK बन गया. कुछ दिन बाद कश्मीर की पहचान सूफी परंपरा का खात्मा कर दिया गया, कश्मीर की जड़ों को हिला दिया गया.'' इसके अलावा उन्होंने कहा,

‘’दिल्ली में बैठे राजनेताओं को लगा एक-दो परिवारों को संभालो, कश्मीर संभल जाएगा. फिर जम्मू और लद्दाख के साथ भेदभाव का सिलसिला भी चलाया गया.’’
पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ''अलगाववाद के नाम पर दिल्ली को डराया गया. दिल्ली में बैठे हुए लोग आंखें मूंदे रहे. सारा कलेंडर आतंकवादी और अलगाववादी तय करते थे. ये सब चलता रहा और देश के वीर जवान शहीद होते रहे.''

उन्होंने रैली में आए लोगों से पूछा कि क्या दिल्ली की गद्दी संभालने के लिए कश्मीर को तबाह होने देना चाहिए.

इसके बाद पीएम मोदी ने कहा

  • पाकिस्तान से भेजे आतंकवादियों के बल पर अलगाववाद फैलाया गया और आर्टिकल 370 दिखाकर दिल्ली को भी डराया गया. तब आतंकवादी तय करते थे कि किस दिन क्या होगा. देश के दुश्मन पड़ोस से इशारा करते थे और यहां खेल चलते थे. अब कैलेंडर वो तय नहीं करेंगे. दुश्मन देश में से तारीखें तय नहीं होंगी. अब तारीखें हिंदुस्तान तय करेगा. अब नीतियां हिंदुस्तान और कश्मीर के लोग बनाएंगे.
  • कांग्रेस की गलत नीति और रणनीति ने देश को तबाह करके रख दिया. बाबा साहेब अंबेडकर के बनाए संविधान में जिसे अस्थायी कहा था वो 70 साल तक चलता रहा.
0

पीएम मोदी ने नशे से लड़ाई का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा

  • जिनका आतंकवादियों को भेजकर काम नहीं चलता है, उन्होंने आजकल नशीली चीजें हिंदुस्तान में चोरी-छिपे पहुंचाना और मेरे देश के युवाधन को बर्बाद करने के लिए षड्यंत्र चलाया हुआ है. नशे की जो लत है, उससे हम सभी को मिलकर लड़ना है.
  • ये सिर्फ एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे परिवार को, पूरे समाज को, पूरे देश को बर्बाद कर देती है. पड़ोसी देश से नशे की जो खेप यहां चोरी-छिपे पहुंचती है, उससे हमें वैसे ही निपटना है जैसे आतंकवादियों से यहां के जवान निपटते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×