ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBI विवादः सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या बोला विपक्ष?

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के सहारे कांग्रेस का पीएम मोदी पर तंज 

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट
  • सुप्रीम कोर्ट ने CBI निदेशक आलोक वर्मा के अधिकार वापस लेने के केन्द्र के फैसले को रद्द किया
  • हालांकि, SC ने सीवीसी जांच पूरी होने तक आलोक वर्मा पर कोई भी बड़ा निर्णय लेने पर रोक लगाई
  • कोर्ट ने आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक पद पर बहाल किया
  • कोर्ट ने एम नागेश्वर राव की सीबीआई के अंतरिम प्रमुख के तौर पर नियुक्ति रद्द की

सीबीआई विवाद मामले में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजने के केंद्र सरकार के फैसले को खारिज कर दिया है.

करीब-करीब तीन महीने तक चले इस विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद तमाम राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सरकार को लेना चाहिए सबकः कांग्रेस

हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले को समझते हुए आलोक वर्मा की पद पर बहाली की है. आलोक वर्मा को सिर्फ इस वजह से हटाया गया कि वह उनकी (सरकार) बात नहीं मान रहे थे. वह (आलोक वर्मा) राफेल मामले की जांच करना चाहते थे. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से सरकार को सबक लेना चाहिए कि अगर वह गलत करेंगे तो कोर्ट उन्हें नहीं बख्शेगा.
मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता
0

आलोक वर्मा की बहाली प्रधानमंत्री पर प्रत्यक्ष दोषारोपण: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर देश के सभी संस्थानों और लोकतंत्र को बर्बाद करने का आरोप लगाया है. केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा को पद पर बहाल करने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश 'प्रधानमंत्री पर प्रत्यक्ष दोषारोपण है.'

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "सुप्रीम कोर्ट द्वारा डायरेक्टर आलोक वर्मा को बहाल करना प्रधानमंत्री पर प्रत्यक्ष रूप से दोष लगाना है. मोदी सरकार ने हमारे देश के सभी संस्थानों और लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया है. क्या राफेल घोटाले की जांच को रोकने के लिए सीबीआई निदेशक को गैरकानूनी रूप से आधी रात को हटाया नहीं गया था जिस मामले में सीधे तौर पर प्रधानमंत्री फंसते दिख रहे थे."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरजेडी की मोदी सरकार को सलाह

जिस दिन मायावती और अखिलेश यादव की मुलाकात हुई, उसी दिन सीबीआई रेड हो गई. हम सरकार को आगाह करना चाहते हैं कि आप हमेशा सत्ता में नहीं रहेंगे. कल को यही एजेंसी होगी, आपने एक नई कार्यशैली विकसित कर दी है कि कैसे राजनीतिक बदले के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. कल को आप भी जद में आ सकते हैं.  
मनोज झा, आरजेडी नेता
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के सहारे कांग्रेस का पीएम मोदी पर तंज

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा,

‘मोदीजी एक बार फिर से फर्स्ट (पहले) बन गए हैं. वह सुप्रीम कोर्ट के सामने सीबीआई को तबाह करने वाले पहले ऐसे पीएम बन गए हैं. उन्होंने सीवीसी की विश्वसनीयता को खराब कर दिया. मिस्टर मोदी पहले ऐसे पीएम बन गए हैं जिनके गैरकानूनी आदेशों को सुप्रीम कोर्ट रद्द करती जा रही है.’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीबीआई विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या फैसला सुनाया

सुप्रीम कोर्ट ने आलोक वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर पद पर मंगलवर को बहाल करते हुए उनके अधिकार वापस लेने और छुट्टी पर भेजने के केन्द्र के फैसले को रद्द कर दिया. हालांकि, कोर्ट ने वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की जांच पूरी होने तक उन्हें कोई भी बड़ा निर्णय लेने से रोक दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि वर्मा के खिलाफ आगे कोई भी निर्णय सीबीआई डायरेक्टर का चयन और नियुक्ति करने वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति द्वारा लिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×