ADVERTISEMENTREMOVE AD

विकास दुबे पर अखिलेश ने UP सरकार से पूछा- गिरफ्तारी या सरेंडर?

अखिलेश यादव ने उत्तरप्रदेश की कानून व्यवस्था के बहाने साधा योगी सरकार पर निशाना

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कानपुर में आठ पुलिसवालों की हत्या कर फरार हिस्ट्रीशिटर विकास दुबे मध्यप्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार हो गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन से विकास दुबे की गिरफ्तारी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की. मध्य प्रदेश पुलिस उसे उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवराज सिंह चौहान ने विकास की गिरफ्तारी के बाद कहा-

जिनको लगता है कि महाकाल की शरण में जाने से उनके पाप धूल जाएंगे. उन्होंने महाकाल को जाना ही नहीं. हमारी सरकार किसी भी अपराधी को बख्शने वाली नहीं है.

विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद सियासत भी शुरू हो गई है. उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा है-

ख़बर आ रही है कि ‘कानपुर-कांड’ का मुख्य अपराधी पुलिस की हिरासत में है. अगर ये सच है तो सरकार साफ करे कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ्तारी. साथ ही उसके मोबाइल की CDR सार्वजनिक करे जिससे सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके.

प्रियंका गांधी ने अपने ट्टीट में लिखा है- कानपुर के जघन्य हत्याकांड में यूपी सरकार को जिस मुस्तैदी से काम करना चाहिए था, वह पूरी तरह फेल साबित हुई.

वहीं पवन खेरा ने ट्वीट किया है -कमाल हैं वो सिर्फ बीजेपी शासित राज्यों में ही ट्रैवल कर र हा है.

विकास दुबे को महाकाल मंदिर से आज सुबह गिरफ्तार किया है. वह 250 रुपए का टिकट लेकर अपने 3 साथियों के साथ दर्शन करने की फिराक में था. वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड को शक हुआ और उसने उसे पूछताछ के लिए रोका और महाकाल थाना पुलिस के हवाले कर दिया

ये भी पढ़ें- कानपुर मुठभेड़ का आरोपी विकास दुबे उज्जैन से गिरफ्तार.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×