कानपुर में आठ पुलिसवालों की हत्या कर फरार हिस्ट्रीशिटर विकास दुबे मध्यप्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार हो गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन से विकास दुबे की गिरफ्तारी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की. मध्य प्रदेश पुलिस उसे उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपेगी.
शिवराज सिंह चौहान ने विकास की गिरफ्तारी के बाद कहा-
जिनको लगता है कि महाकाल की शरण में जाने से उनके पाप धूल जाएंगे. उन्होंने महाकाल को जाना ही नहीं. हमारी सरकार किसी भी अपराधी को बख्शने वाली नहीं है.
विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद सियासत भी शुरू हो गई है. उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा है-
ख़बर आ रही है कि ‘कानपुर-कांड’ का मुख्य अपराधी पुलिस की हिरासत में है. अगर ये सच है तो सरकार साफ करे कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ्तारी. साथ ही उसके मोबाइल की CDR सार्वजनिक करे जिससे सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके.
प्रियंका गांधी ने अपने ट्टीट में लिखा है- कानपुर के जघन्य हत्याकांड में यूपी सरकार को जिस मुस्तैदी से काम करना चाहिए था, वह पूरी तरह फेल साबित हुई.
वहीं पवन खेरा ने ट्वीट किया है -कमाल हैं वो सिर्फ बीजेपी शासित राज्यों में ही ट्रैवल कर र हा है.
विकास दुबे को महाकाल मंदिर से आज सुबह गिरफ्तार किया है. वह 250 रुपए का टिकट लेकर अपने 3 साथियों के साथ दर्शन करने की फिराक में था. वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड को शक हुआ और उसने उसे पूछताछ के लिए रोका और महाकाल थाना पुलिस के हवाले कर दिया
ये भी पढ़ें- कानपुर मुठभेड़ का आरोपी विकास दुबे उज्जैन से गिरफ्तार.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)