ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रशांत किशोर को NCP का रणनीतिकार बनाने पर कोई चर्चा नहीं: मलिक

शुक्रवार को मुंबई में NCP चीफ शरद पवार से मिले थे प्रशांत किशोर

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चुनावी रणनीतिकार के तौर पर पहचान बनाने वाले प्रशांत किशोर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार के बीच मुलाकात के एक दिन बाद इसे लेकर एनसीपी की प्रतिक्रिया सामने आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने शनिवार को बताया, ‘’प्रशांत किशोर ने कल एनसीपी प्रमुख शरद पवार से उनके (मुंबई स्थित) आवास पर मुलाकात की. बैठक करीब तीन घंटे तक चली. उन्हें एनसीपी का रणनीतिकार नियुक्त करने पर कोई चर्चा नहीं हुई.’’

मलिक ने इसके आगे कहा, ''वह (प्रशांत) एक रणनीतिकार हैं, वह चीजों का अलग तरह से विश्लेषण करते है. उन्होंने पवार साहब के साथ अपना अनुभव शेयर किया. उन्होंने देश में मौजूदा राजनीतिक गतिशीलता की जानकारी शेयर की होगी. पवार साहब विपक्षी दलों को एकजुट करना चाहते हैं. आने वाले दिनों में बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत राजनीतिक मोर्चा बनाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे.''

बता दें कि महाराष्ट्र में एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार चला रही शिवसेना के नेता संजय राउत ने भी पिछले महीने, राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों के गठबंधन की जरूरत पर जोर दिया था. राउत ने कहा था कि उन्होंने इस मुद्दे पर शरद पवार के साथ चर्चा की है.

उस दौरान राउत ने कहा था, ''देश में विपक्षी दलों के मजबूत गठबंधन की जरूरत है. हालांकि, बिना कांग्रेस पार्टी के ऐसा गठबंधन नहीं हो सकता. कांग्रेस की इसमें अहम भूमिका रहेगी. विचार-विमर्श के जरिए नेतृत्व पर फैसला किया जा सकता है.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×