ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका गांधी की मैराथन बैठक, गुटबाजी खत्म करने की तरफ कदम

प्रियंका गांधी ने अब यूपी की कमान अपने हाथों में ले ली है, पहला कदम गुटबाजी खत्म करने को लेकर उठाया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस में बतौर महासचिव अपना पद संभालने के बाद प्रियंका गांधी फ्रंट फुट पर हैं. प्रियंका ने आते ही यूपी में पार्टी कार्यकर्ताओं में ताकत झोंकने का काम शुरू कर दिया. यूपी में अपने दौरे के ठीक बाद लखनऊ में मौजूद पार्टी कार्यालय में प्रियंका ने एक मैराथन बैठक की. बताया जा रहा है कि बैठक 12 घंटे से भी ज्यादा चली. प्रियंका ने बैठक में कार्यकर्ताओं से गुटबाजी खत्म करने को कहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल से होगा मोदी का मुकाबला

प्रियंका गांधी से जब पूछा गया कि उनका मुकाबला क्या पीएम मोदी से होने वाला है, इस सवाल के जवाब में प्रियंका ने कहा कि मुकाबला मुझसे नहीं राहुल गांधी से होगा. राहुल इसके लिए लड़ रहे हैं. इससे पहले कहा जा रहा था कि प्रियंका गांधी पीएम मोदी को टक्कर दे सकती हैं. लेकिन प्रियंका ने कांग्रेस अध्यक्ष को पीएम के टक्कर का बताया.

प्रियंका ने कांग्रेस पार्टी की सबसे बड़ी कमजोरी मानी जा रही गुटबाजी खत्म करने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. कई राज्यों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गुटबाजी की खबरें आती हैं, यूपी कांग्रेस में भी बड़ी गुटबाजी है. जिसे प्रियंका खत्म करने की कोशिश में जुटी हैं. 
0

वाड्रा पर बोलीं प्रियंका- ये चीजें चलती रहेंगी

प्रियंका गांधी से जब उनके पति रॉबर्ट वाड्रा से चल रही पूछताछ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ये सब चीजें तो चलती ही रहेंगी. मैं अब अपना काम करती रहूंगी. प्रियंका ने कहा कि इन सब चीजों से मुझे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है. पिछले कई दिनों से वाड्रा ईडी के सामने पेश हो रहे हैं, जिसमें उनसे लगातार पूछताछ चल रही है. प्रियंका खुद कई बार वाड्रा को ईडी ऑफिस छोड़ने गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेगा रोड शो से किया था आगाज

प्रियंका गांधी ने यूपी में अपने चुनावी सफर की शुरुआत एक मेगा रोड शो से की थी. लखनऊ एयरपोर्ट से लेकर कांग्रेस ऑफिस तक चले इस रोड शो में अच्छी खासी भीड़ दिखी. प्रियंका गांधी के समर्थन में कार्यकर्ताओं में जोश नजर आया. रोड शो में प्रियंका के साथ उनके भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे. इसके बाद कांग्रेस ऑफिस में प्रियंका का शानदार स्वागत हुआ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×