ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या PM मोदी ने दी थी इलेक्टोरल बॉन्ड बेचने की इजाजत?: प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर उठाए सवाल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इलेक्टोरल बॉन्ड पर अब विपक्ष जाग उठा है और बीजेपी को घेरने की कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा. इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर हमला जारी रखते हुए इलेक्टोरल बॉन्ड का मुद्दा उठाया. उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बॉन्ड बेचने की इजाजत दी थी? प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के अन्य नेताओं की तरह इलेक्टोरल बॉन्ड पर हुए खुलासों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका ने एक बार फिर ट्विटर का सहारा लेते हुए अपनी बात कही. उन्होंने अपने सिलसिलेवार ट्वीटों में कहा,

“चुनावी बॉन्ड के जरिये दान के मामले में एक रिपोर्ट से चार खुलासे हुए हैं. कल, बीजेपी सरकार के मंत्री ने प्रेस के सामने एक मुड़ा-तुड़ा कागज पढ़ा था! लेकिन इन सवालों के जवाब कहां हैं?”
0

क्या पीएम ने दी थी इजाजत?

प्रियंका गांधी ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधा. कांग्रेस की पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, "क्या यह सच है कि आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) और निर्वाचन आयोग ने आपत्ति की थी? रिपोर्ट में लिखा है कि प्रधानमंत्री ने अवैध तरीके से कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बॉन्ड बेचने की इजाजत दी थी, क्या यह सच है? और सरकार ने झूठ कहा कि दाता कि पहचान गुप्त रखी गई?"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इकबाल मिर्ची को लेकर घिरी बीजेपी

बता दें कि कांग्रेस अब जोर-शोर से कई मुद्दों को लेकर बीजेपी पर हमलावर है. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना की और सवाल उठाया कि बीजेपी ने उस व्यक्ति से दान क्यों लिया जिस पर दाऊद इब्राहिम के गुर्गे इकबाल मिर्ची की संपत्ति खरीदने का आरोप है.

एक दिन पहले, कांग्रेस सांसदों ने इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे को बड़ा घोटाला करार देते हुए संसद में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया था. वे हाथ में तख्तियां लिए हुए थे, जिस पर लिखा था- "6,000 करोड़ रुपये की डकैती." पार्टी ने यह मुद्दा राज्यसभा में भी उठाया. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि वे इस मुद्दे को फिर लोकसभा में उठाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×