ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल के इस्तीफे पर बोलीं प्रियंका, ‘ऐसी हिम्मत हर किसी में नहीं’

प्रियंका गांधी ने राहुल के इस्तीफे को बताया हिम्मत भरा फैसला

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने आखिरकार अपना इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे पर कांग्रेस के कई नेताओं ने अपने रिएक्शन दिए और उन्हें अपना नेता बताया. लेकिन अब एक दिन बाद उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का रिएक्शन भी आया है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए राहुल गांधी के फैसले को हिम्मत वाला बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका गांधी ने अपने भाई राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर उनके इस्तीफे वाले ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा,

“राहुल जो तुमने किया है वो करने की हिम्मत काफी कम लोगों में होती है. तुम्हारे इस फैसले का दिल से सम्मान करती हूं.”

काफी करीब हैं राहुल-प्रियंका

प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी से काफी जुड़ी हैं. दोनों को कई बार एक दूसरे का हौसला बढ़ाते हुए देखा गया है. प्रियंका लोकसभा चुनाव के दौरान भी कई बार अपने भाई के लिए इमोशनल अपील करती हुई नजर आईं. उन्होंने वायनाड की जनता से भाई राहुल को जिताने की इमोशनल अपील की थी. इसके अलावा चुनाव के दौरान ही दोनों भाई-बहन के बीच छोटे और बड़े हेलिकॉप्टर के लिए नोंकझोंक देखने को मिली थी. दोनों के इस वीडियो को लाखों लोगों ने भी शेयर किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिशन यूपी पर हैं प्रियंका

प्रियंका गांधी फिलहाल मिशन यूपी की तैयारियों में जुटी हैं. प्रियंका गांधी को यूपी की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद वो लगातार एक्टिव हैं. यूपी में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव के लिए प्रियंका जमीनी तौर पर तैयारियां कर रही हैं. प्रियंका कई मुद्दों पर योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरती आई हैं. यूपी में बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर भी प्रियंका लगातार ट्विटर पर यूपी सरकार को निशाना बना रही हैं.

प्रियंका ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकातों का दौर भी तेज कर दिया है. हाल ही में वो कार्यकर्ताओं से मिली थीं और उन्हें पार्टी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने खातिर कड़ी मेहनत न करने के लिए फटकार लगाई थी. उन्होंने कहा था कि वह पार्टी और पार्टी नेताओं के कामकाज की समीक्षा करेंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×