ADVERTISEMENTREMOVE AD

सवाल हमसे पूछा जा रहा है,पर पाक में बिरयानी खाने PM गए थे:प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पीएम मोदी पर हमला करने का एक भी मौका छोड़ती नहीं दिख रही हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पीएम मोदी पर हमला करने का एक भी मौका छोड़ती नहीं दिख रही हैं. एयर स्ट्राइक के बाद कांग्रेस पर बीजेपी हमलावर है, पीएम मोदी खुद कांग्रेस और विपक्ष को इस मामले में करीब-करीब हर रैली में घेर रहे हैं. ऐसे में जब प्रियंका गांधी से पूछा गया कि बीजेपी वाले कह रहे हैं कि कांग्रेस के जीतने पर पाकिस्तानी खुश होंगे, इस सवाल पर प्रियंका गांधी ने तपाक से कहा, 'लेकिन पाकिस्तान में बिरयानी खाने तो पीएम मोदी गए थे.' बता दें कि साल 2015 में पीएम मोदी अचानक तत्कालीन पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ के एक कार्यक्रम में पहुंच गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम सिर्फ अमीरों से मिलते हैं: प्रियंका गांधी

29 मार्च को अयोध्या पहुंचा प्रियंका गांधी ने वहां रोड शो किया. साथ ही सीधा प्रधानमंत्री पर बरसती नजर आईं. उन्होंने कहा कि पीएम सिर्फ अमीरों से मिलते हैं और उन्हें बधाई देते हैं. उनके पास गांवों के लोगों से मिलने का वक्त नहीं है.

प्रधानमंत्री देश-विदेश तो खूब घूमे हैं, लेकिन आज तक वह अपने संसदीय क्षेत्र के एक भी गांव में नहीं गए. उन्होंने कभी किसी गरीब को गले नहीं लगाया है.
प्रियंका गांधी, महासचिव, कांग्रेस

प्रियंका फैजाबाद जिले के अटका और नउआ कुआं गांव में महिला समूहों से मिलीं. पार्टी की पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी ने इसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "मैंने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक गांव में लोगों से पूछा कि यहां विकास हुआ है? तो उन्होंने जवाब दिया कि 15 किलोमीटर सड़क बनी है. ये सड़क कांग्रेस सरकार के समय में मंजूर हुई थी. सड़क बनने के बाद इसका प्रचार किया जा रहा है."

पीएम के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं प्रियंका?

सीधा प्रधानमंत्री पर हमलावर होती नजर आ रही प्रियंका गांधी के बारे में ये भी कयास लग रहे हैं कि वो पीएम के खिलाफ चुनाव भी लड़ सकती हैं. 28 मार्च को रायबरेली में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान एक कार्यकर्ता के सुझाव पर रायबरेली से चुनाव लड़ने के सुझाव पर हल्के फुल्के अंदाज में कहा था "तो क्या मैं बनारस से ना लड़ जाऊं". वो पीएम मोदी पर अपने ही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी को पर्याप्त समय ना देने का आरोप भी लगा रही हैं. ऐसे में अटकलें और भी मजबूत हो रही हैं. हालांकि, प्रियंका ने वाराणसी से चुनाव लड़ने की संभावनाओं के बारे में सीधा सवाल पूछे जाने पर कहा था कि अगर पार्टी उनसे कहेगी तो वह कहीं से भी चुनाव लड़ेंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×