ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार इकनॉमी में सुधार लाएं, कॉमेडी सर्कस न चलाएं : प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को कहा कि अर्थव्यवस्था का हाल बेहाल है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को कहा कि अर्थव्यवस्था का हाल बेहाल है और सरकार इसमें सुधार के बजाय 'कॉमेडी सर्कस' चलाने में व्यस्त है. प्रियंका ने रेल और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की ओर से नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के बारे में की गई टिप्पणी पर ये कहा है. उन्होंने कहा,

“बीजेपी के नेता उन्हें सौंपे गए काम को करने के बजाय दूसरों की उपलब्धियों को कम आंकने में व्यस्त हैं. नोबेल पुरस्कार जीतने वाले व्यक्ति ने अपना काम ईमानदारी से किया, तब पुरस्कार जीता.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, "आपका (सरकार का) काम अर्थव्यवस्था में सुधार लाना है, कॉमेडी सर्कस चलाना नहीं है."

इसी के साथ प्रियंका गांधी ने एक न्यूज रिपोर्ट को शेयर किया, जिसमें कहा गया है कि वाहनों पर छूट की पेशकश के बावजूद ऑटोमोबाइल बिक्री निराशाजनक रही.

गोयल ने क्या कहा था?

गोयल ने शुक्रवार को नोबेल जीतने पर बनर्जी को बधाई देते हुए कहा था, "आप सभी जानते हैं कि उनकी समझ क्या है. उनकी सोच पूरी तरह से वामपंथी झुकाव वाली है. उन्होंने न्यूनतम आय योजना (NYAY) की प्रशंसा की थी. लेकिन भारत के लोगों ने उनकी सोच को पूरी तरह से खारिज कर दिया."

कांग्रेस ने बयान को बताया 'अहंकार'

कांग्रेस ने पीयूष गोयल के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे अहंकार झलकता है. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने एक ट्वीट में लिखा, "तो चुनाव में जीत से नोबेल एक्सपर्ट गलत हो जाते हैं, NYAY बुरा है क्योंकि बीजेपी सत्ता में लौट आई. गजब उल्टा-पुल्टा तर्क और भयंकर अहंकार."

कोलकाता में जन्मे अभिजीत बनर्जी दिल्ली की जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (JNU) से पासआउट हैं. बनर्जी ने साल 1983 में जेएनयू से एमए की पढ़ाई पूरी की थी.इसके बाद वह विदेश चले गए. साल 1988 में उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी किया.अभिजीत बनर्जी को वैश्विक गरीबी खत्म करने की दिशा में काम करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने ऐसी आर्थिक नीतियों पर रिसर्च की, जो वैश्विक गरीबी को कम करने में मददगार साबित हुईं.

(इनपुट: IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×