ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार्दिक पटेल के समर्थन में उतरीं प्रियंका, कहा- परेशान कर रही BJP

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात के पाटीदार और कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया है. अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पटेल का बचाव करते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका ने ट्विटर पर कहा कि हार्दिक पटेल युवाओं के रोजगार और किसानों के हक के लिए लड़ते हैं और बीजेपी इसको देशद्रोह बता रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी और उन्हें 24 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा,

“युवाओं के रोजगार और किसानों के हक की लड़ाई लड़ने वाले युवा हार्दिक पटेल जी को भाजपा बार-बार परेशान कर रही है. हार्दिक ने अपने समाज के लोगों की आवाज उठाई, उनके लिए नौकरियां मांगी, छात्रवृत्ति मांगी. किसान आंदोलन किया. भाजपा इसको ‘देशद्रोह’ बोल रही है”
प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव

गैर जमानती वारंट हुआ था जारी

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को 18 जनवरी की रात गुजरात के अहमदाबाद जिले में वीरमगाम तालुका से गिरफ्तार किया गया था. उन्हें 2015 के राजद्रोह केस में ट्रायल कोर्ट के सामने पेश ना होने के चलते गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें अहमदाबाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. इसके बाद पटेल को 24 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले पर डीसीपी राजदीप सिंह (साइबर क्राइम) ने बताया कि कोर्ट द्वारा हार्दिक के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी किए जाने के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×