ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुडुचेरी: फ्लोर टेस्ट से पहले बदले समीकरण, खतरे में कांग्रेस सरकार

कांग्रेस के 5 विधायकों ने छोड़ी पार्टी, 22 फरवरी को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार पर खतरे के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं. चुनाव से ठीक पहले यहां सरकार लड़खड़ाती हुई दिख रही है. क्योंकि फ्लोर टेस्ट से पहले अब विधायकों के इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस के एक और विधायक ने पार्टी का साथ छोड़कर इस्तीफा दे दिया है, वहीं सहयोगी पार्टी डीएमके के भी एक विधायक ने इस्तीफा दिया है. जिसके बाद अब कांग्रेस के लिए फ्लोर टेस्ट में बहुमत का आंकड़ा पार करना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है.

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के 4 और विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. 5वें विधायक के तौर MLA के लक्ष्मीनारायणयन ने पार्टी का साथ छोड़ने का ऐलान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुडुचेरी में विधानसभा सीटों का गणित

33 सदस्यों की पुडुचेरी में विधानसभा में 30 सीटों के लिए चुनाव होता है, जबकि 3 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं. 2016 में हुए असेंबली इलेक्शन में कांग्रेस ने 15 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि AINRC ने 7, AIDMK ने 4 और DMK ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं सदन में मनोनीत 3 सीटों पर बीजेपी के विधायक हैं.

0

फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस की स्थिति

2016 के चुनाव में 15 सीटें जीतकर कांग्रेस सबसे पार्टी बनी थी और DMK के 3 और 1 निर्दलीय विधायक के समर्थन से सरकार चला रही थी.

हालांकि अब 5 विधायकों के पार्टी छोड़ने और 1 विधायक को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बाहर निकाले जाने की वजह से कांग्रेस के पास सिर्फ 9 ही विधायक ही रह गए हैं, साथ ही डीएमके के 1 विधायक वेंकटेशन की इस्तीफे के बाद संख्या बल के लिहाज से कांग्रेस के पास अब 12 विधायकों का समर्थन है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी को कितने विधायकों का समर्थन?

अगर पुडुचेरी में विपक्ष की स्थिति को देखा जाए तो AINRC के 7, AIDMK के 4 और सदन में बीजेपी के 3 मनोनीत विधायक हैं. यानी विपक्ष के पास कुल सदस्यों की संख्या 14 है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुडुचेरी विधानसभा के मौजूदा समीकरण

इस्तीफा देने वाले विधायकों पर लागू होने वाले दल बदल कानून के तहत अब विधानसभा सदस्यों की संख्या भी कम हो जाएगी. 6 विधायकों के इस्तीफे के बाद अब 30 सदस्यों वाली विधानसभा का आंकड़ा 24 हो जाएगा और बहुमत के लिए 13 विधायकों का समर्थन जरूरी होगा. कांग्रेस इससे एक विधायक पीछे है... यानी अल्पमत में है. अगर कल तक कुछ और राजनीतिक समीकरण नहीं बदलते हैं तो फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस की सरकार का टिकना मुमकिन नहीं लग रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के विधायक

पुडुचेरी में कांग्रेस विधायक ए जॉन कुमार, मल्लदी कृष्ण राव, नमिचीवम, थिपिनदान और के लक्ष्मीनारायणन पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. इनमें से दो विधायक नमिचीवम और ई थिपिनदान बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.

बीजेपी में शामिल होंगे बागी विधायक?

पुडुचेरी में कांग्रेस विधायक ए जॉन कुमार, मल्लदी कृष्ण राव, नमिचीवम, थिपिनदान और के लक्ष्मीनारायणन पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. इनमें से दो विधायक नमिचीवम और ई थिपिनदान बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. वहीं रविवार को इस्तीफा देने के बाद के लक्ष्मीनारायणन ने कहा कि,

‘’वी नारायणस्वामी की सरकार बहुमत खो चुकी है और वे अपने समर्थकों से बात करने के बाद आगे की रणनीति तय करेंगे.”

वहीं इस्तीफे के बाद डीएमके विधायक वेंकटेशन ने कहा कि ‘’सरकार में रहकर वो अपने क्षेत्र की जनता की मांग को फंड की कमी होने की वजह से पूरा नहीं कर पा रहे थे.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी पर सरकार गिराने का आरोप

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी ने केंद्र और विपक्षी पार्टी AINRC और अन्नाद्रमुक की मदद से उनकी सरकार को गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. हालांकि वी नारायणस्वामी ने कहा है कि वे 22 फरवरी को बहुमत साबित करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव

पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और असम समेत 5 राज्यों में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों से पहले पुडुचेरी में जारी सियासी उथल-पुथल चुनावों में नए समीकरणों की ओर इशारा कर रही है. जिसका असर चुनावों पर पड़ सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×