ADVERTISEMENTREMOVE AD

Punjab Cabinet: 64% मंत्री दागी- 45% 12वीं पास, लगभग सभी करोड़पति

पंजाब: आम आदमी पार्टी की सरकार में 4 दलित चेहरों को जगह दी गई है.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब में मंत्रिमंडल (Punjab Cabinet Ministers) का गठन हो चुका है. भगवंत मान ने सीएम और 10 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. 11 लोगों की कैबिनेट में 7 मंत्रियों के ऊपर क्रिमिनल केस दर्ज हैं. 4 मंत्री तो ऐसे हैं जिन पर गंभीर अपराध के केस दर्ज हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंत्रियों की औसत संपत्ति 2.87 करोड़ रुपए

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार में हरपाल सिंह चीमा, डॉक्टर बलजीत कौर, हरभजन सिंह, डॉक्टर विजय सिंगला, लालचंद कटारूचक्क, मीत हेयर, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, ब्रह्म शंकर और हरजोत सिंह बैंस हैं.

पंजाब कैबिनेट की बात करें तो मंत्रियों की औसत संपत्ति 2.87 करोड़ रुपए है. कैबिनेट में 9 यानी 82% मंत्री करोड़पति हैं.

पंजाब कैबिनेट के सबसे अमीर मंत्री

पंजाब कैबिनेट में सबसे ज्यादा संपत्ति वाले मंत्रियों में पहला नाम होशियारपुर से चुने गए ब्रह्म शंकर जिम्पा का है. उनके पास 8.56 करोड़ रुपए की संपत्ति है.

सबसे कम संपत्ति वाले मंत्री की बात करें तो भोआ से लाल चंद हैं. उनके पास सबसे कम 6.19 लाख रुपए की संपत्ति है. देनदारी के मामले में ब्रह्म शंकर जिम्पा की 1.08 करोड़ रुपए का देनदारी है.

पंजाब कैबिनेट में 45% मंत्री 12वीं पास

आम आदमी पार्टी अपने पढ़े-लिखे उम्मीदवारों के लिए जानी जाती है, लेकिन पंजाब कैबिनेट में 45% मंत्री 10वीं या 12वीं पास हैं. 55% ने ग्रेजुएट किया है. सीएम पद की शपथ लेने वाले भगवंत मान 12वीं पास हैं. उनके पास 1 करोड़ रुपए की संपत्ति है.

55% मंत्रियों की उम्र 31 से 50 साल के बीच है. वहीं 45% मंत्री 51 से 60 साल के बीच हैं. 11 में से एक महिला विधायक को मंत्री पद दिया गया है.

मंत्रिमंडल में 4 दलित चेहरों को जगह मिली

पंजाब कैबिनेट में मुख्यमंत्री के पद सहित कुल 18 सीटें हैं, फिलहाल अब तक सिर्फ 11 मंत्रियों के नाम की घोषणा की गई है. नए मंत्रिमंडल में चार दलित चेहरे हैं. मालवा से पांच और और माझा बेल्ट से चार विधायकों को जगह मिली है. मतलब कैबिनेट गठन में माझा और मालवा क्षेत्र का दबदबा भी साफ झलक रहा है. दोआबा बेल्ट, जहां 23 विधानसभा सीटें हैं और राज्य में दलितों का अनुपात सबसे अधिक है, वहां से एक विधायक को मंत्रिमंडल में जगह मिली है. महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली आम आदमी पार्टी ने सिर्फ एक महिला नेता को कैबिनेट में जगह दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×