ADVERTISEMENTREMOVE AD

Uttarakhand: चंपावत उपचुनाव में पुष्कर सिंह धामी की धमाकेदार जीत,कांग्रेस की हार

Pushkar Singh Dhami ने निर्मला गहतोड़ी को 54 हजार से ज्यादा वोट से हरा दिया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने चंपावत उपचुनाव जीत लिया है. मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को करारी शिकस्त दी है. कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी बीजेपी उम्मीदवार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने टिक ही नहीं पाईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुख्यमंत्री धामी ने निर्मला गहतोड़ी को 54 हजार से ज्यादा वोट से हरा दिया. निर्मला अपनी जमानत भी नहीं बचा सकीं, चंपावत उपचुनाव में कुल 61,771 वोट पड़े थे,13 वें राउंड तक 61 हजार से ज्यादा वोट गिने जा चुके हैं.

सुबह 8.28 बजे जैसे ही पहले राउंड की गिनती पूरी हुई, ये संकेत मिल गया था कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस उपचुनाव को रिकॉर्ड अंतर से जीतने जा रहे हैं, पहले राउंड में धामी को 3,856 वोट मिले, कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को सिर्फ 165 मत मिल सके थे और इस तरह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले राउंड में ही 3691 वोट की बढ़त हासिल कर ली थी.

दूसरे राउंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कुल 7,435 वोट पड़े तो वहीं कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को सिर्फ 312 वोट मिले, इस तरह दूसरे राउंड की समाप्ति पर सीएम धामी की कुल बढ़त 7,123 पहुंच गई थी

0

पुष्कर सिह धामी की बढ़त 10,617 वोट पहुंच गई थी. तीसरे राउंड की गिनती में मुख्यमंत्री धामी ने अपनी बढ़त और ज्यादा कर लिया था. धामी 10,617 वोट से आगे चल रहे थे।

चौथा राउंड चौथे राउंड के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 13,215 वोट पड़े तो कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को सिर्फ 442 वोट ही पड़े. 61 वोट नोटा को भी पड़े. इस तरह चौथे राउंड की समाप्ति तक मुख्यमंत्री धामी ने बढ़त 12,773 पहुंचा दी थी.

पांचवां राउंड: पांचवें राउंड में सीएम धामी को कुल 17,904 वोट मिले. वहीं उनकी प्रतिद्वंदी कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 804 वोट मिले तो एसपी के मनोज कुमार भट्ट को 172 और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी को 160 वोट मिले हैं. नोटा में 115 वोट पड़े हैं. पांचवें राउंड तक 19,155 वोटों की गिनती हो चुकी थी. पांचवें राउंड में सीएम धामी की बढ़त 17,101 वोट हो चुकी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छठवां राउंड

छठवां राउंड में मुख्यमंत्री धामी को उसमें कुल 22,289 वोट मिले, कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी को छठवें राउंड तक कुल वोट मिले थे 1,093, इस तरह छठवें राउंड की मतगणना पूरी होने तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी से 21,196 वोटों की भारी भरकम बढ़त हासिल कर चुके थे,

सातवें राउंड के खत्म होने पर सीएम धामी 23,943 वोट से आगे चल रहे थे, कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को मिले सातवें राउंड तक 1,276 वोट मिले थे. वहीं सीएम धामी को सातवें राउंड तक 25,219 वोट मिले. सातवें राउंड के खत्म होने तक मनोज कुमार भट्ट को 232 वोट मिले. निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी को 221 वोट मिले थे वहीं नोटा में 160 वोट पड़े.

आठवां राउंड के संपन्न होने पर सीएम धामी की बढ़त 28,364 पहुंच गई थी. आठवें राउंड तक पुष्कर सिंह धामी को कुल 29,939 वोट मिले थे. उधर कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को कुल 1,575 वोट मिले थे,वही एसपी प्रत्याशी मनोज कुमार को 268 वोट मिले तो निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी को 246 वोट मिले. आठवें राउंड के खत्म तक नोटा को 191 मत मिले.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नौवे राउंड तक मुख्यमंत्री धामी की बढ़त 33,966 हो गई थी, इस राउंड तक धामी को 35,839 वोट मिल चुके थे. कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को नवें राउंड तक 1,873 वोट ही मिले थे, इससे साफ हो गया था कि चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बहुत बड़ी जीत की ओर बढ़ते जा रहे हैं.

10वें राउंड की गणना होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी प्रतिद्वंदी निर्मला गहतोड़ी से 40,384 वोट से आगे निकल चुके थे. इस राउंड की काउंटिंग तक कुल 45,649 मतों की गिनती हो चुकी थी. धामी को 42,573 वोट मिल चुके थे. कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 2,189 वोट मिले थे. एसपी के मनोज कुमार भट्ट को 324 वोट मिले जबकि निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी को 313 वोट मिले थे. दसवें राउंड तक नोटा को 250 वोट मिले चुके थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बहुगुणा का रिकॉर्ड तोड़ा

चंपावत उपचुनाव के 10वें राउंड की काउंटिंग जब हुई तो तब तक मुख्यमंत्री धामी पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के रिकॉर्ड को पार कर चुके थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×