ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

चुनावी फायदे के लिए OBC को बांटना चाहते हैं मोदी-RSS: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज OBC से जुड़े राष्ट्रीय सम्मेलन (OBC अधिवेशन) को संबोधित करेंगे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ओबीसी अधिवेशन में राहुल का भाषण

ओबीसी अधिवेशन में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, “इस देश में हुनर वाला शख्स पिछले कमरे में छुपा रहता है, जो शख्स काम करता है, उसको हिंदुस्तान में इज्जत नहीं मिलती. किसानों की ही बात की जाए, तो वो दिनभर काम करता है, लेकिन मोदी सरकार उसकी इज्जत नहीं करती.”

पीएम मोदी किसानों को एक रुपया नहीं देते और 15 कारोबारियों का करोड़ों का कर्ज माफ कर दिया.
राहुल गांधी

राहुल के भाषण की मुख्य बातें

  • किसान दिनभर काम करता है लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के दफ्तर में किसान नहीं दिखेगा
  • एनपीए 10 लाख करोड़ रुपए से ऊपर हो गया है, 2.5 लाख करोड़ रुपए उद्योगपतियों के माफ किए गए हैं
  • कोका कोला कंपनी, मैकडोनाल्ड कंपनियां कहां से कहां पहुंच गई, इन सभी कंपनियों को शुरू करने वाले वहीं लोग थे जो शिकंजी बनाने थे या फिर ढाबे वाले थे
  • हिंदुस्तान के लोगों में भी वही क्षमता है जो दुनिया की नामी गिरामी कंपनियों को स्थापित करने वालों के पास हैं
  • भारत में ढाबे वालों, ड्राइ क्लीनर्स, मैकेनिक, कारीगरों के लिए ये देश कुछ नहीं देता है. फिर देश कहता है कि देश में रोजगार नहीं है
  • मोदी जी कहते हैं कि हिंदुस्तान में स्किल्स और हुनर की कमी है. हिंदुस्तान में हुनर की कमी नहीं है. ओबीसी में हुनर भरा हुआ है
  • मोदी जी के ओबीसी सांसदों ने परेशानी बताई कि वो मोदी जी के सामने कुछ नहीं बोल पाते
  • ओबीसी सांसदों की शिकायत है कि उनकी बात नहीं सुनी जाती बात सिर्फ आरएसएस की सुनी जाती है
  • कांग्रेस और बीजेपी में यही फर्क है कि कांग्रेस में जनता जनार्दन है जबकि बीजेपी में आरएसएस पार्टी को चलाती है
  • अगर हिंदुस्तान को आगे बढ़ना है तो 50% की आबादी मतलब OBC को आगे बढ़ाना होगा
  • पूरा विपक्ष एक साथ बीजेपी के खिलाफ खड़ा हो गया है. नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत को हिंदुस्तान की ताकत समझ आ जाएगी
  • मोदी, शाह, भागवत समझ जाएंगे कि भारत को सिर्फ 3 लोग नहीं चला सकते
  • रोजगार देने का वादा किया दो करोड़ पर देश में इस वक्त सबसे ज्यादा बेरोजगारी हैकांग्रेस में पहली बार ओबीसी सम्मेलन हुआ है
  • ओबीसी को थोड़ी जगह नहीं मिलेगी, बल्कि जितना हक है सब मिलेगा
  • ओबीसी को लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा में लाना चाहते हैं
  • आपकी सभी मांगों पर कांग्रेस ध्यान रखेगी, रिजर्वेशन, एजुकेशन सभी मुद्दों पर आपके साथ खड़े दिखाई देंगे
  • सभी लोगों का दिल से धन्यवाद, कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर काम करेंगे
1:10 PM , 11 Jun

मंच पर बोल रहे हैं अशोक गहलोत

इस वक्त मंच पर अशोक गलहोत बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज के लिए पहली बार अधिवेशन बुलाया गया है. गहलोत ने कहा, ''ये राहुल गांधी की सोच को दर्शाता है कि वो सबके लिए सोचते हैं. इस देश में 52% ओबीसी हैं. नौकरियों में आरक्षण कांग्रेस ने दिया. ओबीसी के लिए 27% आरक्षण कांग्रेस ने दिया.''

उन्होंने अपने भाषण में कहा कि ओबीसी वर्ग को टीकट या प्रतिनिधित्व नहीं मिला तो चूक हुई होगी और ओबीसी वर्ग की भी गल्ती रही होगी जो कांग्रेस से नहीं जुड़े.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
12:46 PM , 11 Jun

मंच पर पहुंचे राहुल गांधी

राहुल गांधी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंच गए हैं और अभी वो मंच पर कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिल रहे हैं.

  • 01/03
  • 02/03
    (फोटो: शादाब मोइजी/क्विंट हिंदी)
  • 03/03
    (फोटो: शादाब मोइजी/क्विंट हिंदी)
11:52 AM , 11 Jun

कुछ देर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी का मंच भाषण देने के लिए पूरा तरह से सज गया है. इस मौके पर मधुसूदन मिस्त्री, दीपेंद्र हुड्डा, मोतीलाल वोरा, अशोक गहलोत, पी एल पुनिया और हनुमंता राव पहुंच गए हैं.

  • 01/07
    मधुसूदन मिस्त्री(फोटो: शादाब मोइजी/क्विंट हिंदी)
  • 02/07
    (फोटो: शादाब मोइजी/क्विंट हिंदी)
  • 03/07
    (फोटो: शादाब मोइजी/क्विंट हिंदी)
  • 04/07
    (फोटो: शादाब मोइजी/क्विंट हिंदी)
  • 05/07
    दीपेंद्र हुड्डा(फोटो: शादाब मोइजी/क्विंट हिंदी)
  • 06/07
    मोतीलाल वोरा(फोटो: शादाब मोइजी/क्विंट हिंदी)
  • 07/07
    अशोक गहलोत(फोटो: शादाब मोइजी/क्विंट हिंदी)
10:09 AM , 11 Jun

देश के अलग अलग राज्यों दिल्ली पहुंचे कार्यकर्ता

राहुल गांधी के अधिवेशन के लिए कर्नाटक से लेकर राजस्थान तक से कार्यकर्ता दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम पहुंचे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 11 Jun 2018, 9:24 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×