ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘प्रियंका और ज्योतिरादित्य की जिम्मेदारी, UP में बने सरकार हमारी’

राहुल गांधी ने लखनऊ में रोड शो के बाद कहा कि आगामी चुनाव में उनकी पार्टी बैकफुट पर नहीं, बल्कि फ्रंटफुट पर खेलेगी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा है कि 2022 में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बननी चाहिए. राहुल सोमवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में अपने रोड शो के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. राहुल ने कहा कि यूपी में लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा होना चाहिए.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''मैंने इन दोनों (प्रियंका और ज्योतिरादित्य) से कहा है कि (यूपी में) लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा होना चाहिए और 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बननी चाहिए.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राहुल गांधी ने लखनऊ में रोड शो के बाद कहा कि आगामी चुनाव में उनकी पार्टी बैकफुट पर नहीं, बल्कि फ्रंटफुट पर खेलेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी विचारधारा और उत्तर प्रदेश को बदलने के लिए लड़ेगी. 
0

राहुल ने पीएम मोदी पर बोला हमला

कांग्रेस अध्यक्ष ने रोड शो के बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ''आपने नतीजा देख लिया है, नरेंद्र मोदी ने 5 साल में क्या किया? लोग कह रहे हैं कि चौकीदार ने किसी को भी रोजगार नहीं दिया.''

इसके अलावा उन्होंने कहा, ''एक के बाद एक सच्चाई निकल रही है. अखबार में आता है कि चौकीदार ने राफेल डील में समानांतर समझौता किया. हर डिफेंस डील में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक क्लॉज होता है, जिसमें लिखा होता है कि भ्रष्टाचार होने पर हिंदुस्तान की सरकार कार्रवाई कर सकती है. राफेल डील से यह क्लॉज हटा दिया गया.''

राहुल ने कहा, ''मोदी जी के अंदर जो खोखलापन था, वो पूरे देश के सामने आ गया है.'' उन्होंने लोगों से कहा, ''अगर आप भ्रष्टाचार पर बात करना चाहते हो तो बोलो- चौकीदार चोर है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में कांग्रेस कमजोर नहीं हो सकती: राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की शुरुआत उत्तर प्रदेश से ही हुई थी, ऐसे में यहां कांग्रेस पार्टी कमजोर नहीं हो सकती. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को आगे ले जाने के लिए जमीनी नेताओं को आगे बढ़ाना पड़ेगा. कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा, ''आप दोनों, उत्तर प्रदेश के युवाओं और किसानों के सपने को पूरा करके दिखाएं.''

राहुल ने कहा, ''आपके पास मुद्दों की कोई कमी नहीं है. आप कांग्रेस की विचारधारा की लड़ाई लड़ो और देखो कि फिर यूपी में क्या होता है.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×