ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP मेनिफेस्टो ‘जुमलाफेस्टो’, राहुल गांधी ने दी 1/5 रेटिंग

बीजेपी के मेनिफेस्टो के लॉन्च होने के कुछ ही घंटे हुए थे कि कांग्रेस ने इसे ‘जुमलाफेस्टो’ बता डाला

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच की जंग, सोशल मीडिया पर भी ताबड़तोड़ चल रही है. अभी बीजेपी के मेनिफेस्टो के लॉन्च होने के कुछ ही घंटे हुए थे कि कांग्रेस ने इसे 'जुमलाफेस्टो' बता डाला.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मेनिफेस्टो को एक खराब प्लॉट वाली, फैंटेसी से भरी हुई किताब बताया. जिसे उन्होंने 1/5 रेटिंग दी है. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अगर आप कांग्रेस का मेनिफेस्टो पढ़ चुके हैं तो बीजेपी वाले में अपना समय खराब न करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जीरो रेटिंग वाली जुमलाफेस्टो: सुरेजवाला

हर एक बयान या कदम पर दोनों पार्टियां एक दूसरे से भिड़ती दिख रही हैं. अब बीजेपी के घोषणापत्र के मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला इसे जुमालफेस्टो बताते हुए 0 रेटिंग दे रहे हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में बीजेपी के मेनिफेस्टो को झूठ भरी बातों का हैंडबुक बता डाला है.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कर्नाटक की सिद्धरमैया सरकार पर बेंगलुरू को 'गार्बेज सिटी' (कचरे का शहर) बना देने का आरोप लगाए जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ये शहर 'भारत का गौरव' है और प्रधानमंत्री ने इसका अपमान किया है.

बीजेपी ने शुक्रवार को जारी किया मेनिफेस्टो

बता दें कि शुक्रवार को ही बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी किया है. इसमें महिलाओं को मंगलसूत्र और स्मार्टफोन देने का वादा किया गया है. इसके साथ ही किसानों को सिंचाई परियोजनाओं के लिए डेढ़ लाख करोड़ रुपये आवंटित करने और एक लाख रुपये तक के कृषि ऋण को माफ करने का वादा किया है.

इस मौके पर बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा ने ये भी कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो वो कांग्रेस शासन में राज्य की आर्थिक स्थित के बारे में ‘श्वेत पत्र' लाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×