ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

‘हाउडी मोदी’ दुनिया का सबसे महंगा इवेंट,1.4 लाख करोड़ खर्च: राहुल

राहुल ने कहा, कोई भी ऐसा इवेंट या फैसला खराब आर्थिक हालत को छिपा नहीं सकता

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में 'हाउडी मोदी' प्रोग्राम को कॉरपोरेट टैक्स घटाए जाने के फैसले और देश की अर्थव्यवस्था से जोड़ा है. राहुल ने सरकार के फैसले को 'हाउडी मोदी' से जोड़ते हुए कहा कि कोई भी ऐसा इवेंट या फैसला खराब आर्थिक हालत को छिपा नहीं सकता. उन्होंने कहा कि यह इवेंट दुनिया का सबसे महंगा इवेंट होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'हाउडी मोदी' इवेंट के बीच गिरते शेयर बाजार के लिए मोदी ने जो किया वह शानदार है. अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में हाउडी मोदी 1.4 लाख करोड़ रुपये के साथ दुनिया का अब तक का सबसे महंगा इवेंट है. लेकिन ऐसा कोई भी इवेंट उस आर्थिक संकट को छिपा नहीं सकता, जिसमें हाउडी मोदी ने देश को डाल दिया है.

0

कॉरपोरेट कर में कटौती से जोश में आया बाजार

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के शुक्रवार को घरेलू कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स की दर कटौती की घोषणा करने पर शेयर बाजार में खुशी की लहर दौड़ गई. शेयर बाजार पूरे जोश से ऊपर की ओर बढ़ गया. सेंसेक्स 1955.46 अंकों के जबरदस्त उछाल के साथ 38,048.93 तक चला गया. निफ्टी भी 568 अंकों की छलांग लगाकर 11,272.80 पर चला गया.

अमेरिका में ‘हाउडी मोदी’

22 सितंबर को मोदी अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप भारतीय-अमेरिकी समुदाय के 50,000 से ज्यादा लोगों को संबोधित करेंगे. लोकसभा चुनाव-2019 जीतने के बाद यह उनकी पहली अमेरिकी यात्रा है. वह संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस द्वारा बुलाए गए जलवायु शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे.

ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ को लेकर टेक्सास में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है. टेक्सास अमेरिका में जनसंख्या और अर्थव्यवस्था के मामले में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ बड़ा राज्य है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×