ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी का कटाक्षः मोदी के पास ‘मन की बात’,मेरे पास काम की बात

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की चुनौती

छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ पर कटाक्ष किया है. उत्तर महाराष्ट्र के धुले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘मन की बात सुनना है तो मोदी के पास जाओ, काम की बात सुनना है तो हमारे पास आओ.’

भाषण की शुरुआत में राहुल गांधी ने विंग कमांडर अभिनंदन के भारत लौटने पर स्वागत और अभिनंदन भी किया.

‘पांच मिनट के लिए भी प्रचार नहीं छोड़ सकते पीएम मोदी’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपना प्रचार करना पांच मिनट के लिए भी नहीं छोड़ सकते हैं. राहुल ने कहा:

‘हमारे प्रधानमंत्री ने मीडिया से कहा कि भारत पुलवामा आतंकी हमले के बाद एकजुट है, लेकिन तुरंत ही कांग्रेस को निशाना बनाया. भारत के प्रधानमंत्री अपना प्रचार करना पांच मिनट के लिए भी नहीं छोड़ सकते हैं. यही उनके और हमारे बीच फर्क है.’

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने इस गंभीर मौके का दुरुपयोग कांग्रेस को निशाना बनाने के लिए किया. गांधी ने कहा, 'उन्होंने (मोदी ने) नेशनल वॉर मेमोरियल के उद्धाटन के मौके पर भी यही (पीआर) किया था.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘दस मिनट प्रेस से बात कर लें PM, हो जाएगा दूध का दूध और पानी का पानी’

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह मीडिया से बात करने से डरते हैं. उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी प्रेस से बात इसलिए नहीं करते, क्योंकि अगर उन्होंने प्रेस से बात की, तो 10 मिनट में ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.’

राहुल गांधी ने कहा कि साल 2014 में जब से नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री बने हैं, तब से उन्होंने एक बार भी मीडिया से बातचीत नहीं की है. राहुल ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि वे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता के और मीडिया के सवालों का जवाब दें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘देश में कांग्रेस की सरकार आई तो 10 दिन के अंदर देंगे घर’

अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने मुंबई में एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अगर देश मे कांग्रेस की सरकार आई तो मुंबई के लोगों को 10 दिन के अंदर SRA योजना के तहत 500 स्क्वायर फुट का घर देंगे, जबकि अभी सिर्फ 270 स्क्वायर फुट का ही घर मिलता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘गठबंधन के लिए खुले हैं कांग्रेस के दरवाजे’

राहुल गांधी ने सभा के आखिर में कहा, ‘महाराष्ट्र में तैयार हो रहे गठबंधन के जरिए जो भी दल हमारे साथ आना चाहते हैं, उनके लिए हमारे दरवाजे खुले हैं.’ राहुल गांधी के इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि राहुल ने ये संकेत राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×