ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी की ताजपोशी करीब, सोनिया ने बेटे के लिए भरा पहला पर्चा

राहुल गांधी की उम्मीदवारी के लिए ये होंगे प्रस्तावक

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट
  • राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी के लिए पर्चा भरा
  • सोनिया गांधी, राहुल की पहली प्रस्तावक बनी
  • राहुल के पक्ष में कुल 89 नामांकन पत्र भरे गए
  • मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी
  • कुल 890 पीसीसी मेंबर्स ने राहुल के नाम को प्रस्तावित किया
  • राहुल के सामने कोई दूसरा उम्मीदवार नहीं राहुल का अध्यक्ष बनना अब केवल औपचारिकता
  • सोनिया गांधी का बतौर कांग्रेस अध्यक्ष सबसे लंबा 19 साल का कार्यकाल खत्म हो जाएगा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन से जुड़ी तमाम प्रक्रियाएं कांग्रेस के पार्टी मुख्यालय पर पूरी की गईं. इसी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष पद पर राहुल की ताजपोशी और करीब आ गई है.

नामांकन के दौरान राहुल के साथ दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित, मनमोहन सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत तमाम दिग्गज नेता पार्टी दफ्तर में मौजूद रहे.

सोनिया गांधी ने भरा पहला पर्चा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए दाखिल अपने बेटे और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पहले नामांकन पत्र पर पहले प्रस्तावक के तौर पर हस्ताक्षर किए.

कांग्रेस नेता अशोक गहलौत ने कहा कि सोनिया गांधी ने निर्वाचन अधिकारी मुल्लापल्ली रामचंद्रन को जमा किए गए पहले नामांकन पर्चे पर हस्ताक्षर किए. पार्टी के सेंट्रल ऑफिस में कांग्रेस के अगले चीफ के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं.

गहलौत ने एक न्यूज चैनल से कहा, उन्होंने (सोनिया गांधी) हस्ताक्षर कर दिए हैं. राहुल गांधी के लिए जमा किए गए पहले प्रस्तावक (नामांकन फार्म) पर उन्होंने सबसे पहले हस्ताक्षर किए. बता दें कि कांग्रेस प्रमुख पद के लिए नामांकन का सोमवार को आखिरी दिन था.

चुनाव को लेकर हो रही आलोचनाओं पर कांग्रेस का जवाब

पार्टी प्रवक्ता सुष्मिता देव ने कहा कि राहुल गांधी सोमवार को आधिकारिक रूप से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. कांग्रेस के आतंरिक चुनाव की आलोचना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ऐसी आलोचना होती रही है कि कांग्रेस का चुनाव लोकतांत्रिक है या नहीं. मेरा कहना है कि यह ऐसा चुनाव है जिसकी निगरानी भारत का निर्वाचन आयोग कर रहा है.

सुष्मिता ने कहा कि जब कोई चुनावी लोकतंत्र के बारे में बात करता है तो यहां इन चुनावों में पूर्ण पारदर्शिता है क्योंकि ये निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार कराए जाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले आज क्या-क्या हुआ

राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. पहला सेट दाखिल किया जा चुका है. इस पद के लिए राहुल के लिए कुल 90 सेट दाखिल किए जाने हैं. प्रस्तावकों में शीला दीक्षित, अहमद पटेल, अशोक गहलोत, नारायण सामी, कमलनाथ, मोहसिना किदवई समेत तमाम दिग्गज नेता राहुल के प्रस्तावक बने.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नामांकन दाखिल करने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नामांकन से पहले मां सोनिया और प्रणब मुखर्जी से मिलने पहुंचे राहुल

राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने से पहले अपनी मां और मौजूदा अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे. इसके अलावा उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास पर जाकर मुलाकात की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस मुख्यालय पर जुटी नेताओं की भीड़

राहुल गांधी के नामांकन को लेकर कांग्रेस मुख्यालय पर काफी गहमागहमी है. मुख्यालय के बाहर भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ जुटी हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी का निर्विरोध निर्वाचन तय

सूत्रों ने बताया कि राहुल नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल करेंगे और उनमें से एक में सोनिया गांधी पहली प्रस्तावक होंगी. दूसरे नामांकन सेट में मनमोहन सिंह प्रमुख प्रस्तावक होंगे. सूत्रों ने बताया कि राहुल के पक्ष में कल 75 से ज्यादा नामांकन दाखिल किए जाने की संभावना है.

चुनाव मैदान में राहुल गांधी के एकमात्र उम्मीदवार रहने की संभावना है और कांग्रेस अध्यक्ष के रुप में उनके चुनाव के लिए सभी रास्ते खुल गए हैं. वह अपनी मां सोनिया गांधी के उत्तराधिकारी होंगे जो इस पद पर 19 साल से हैं.

पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकार के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन के अनुसार किसी अन्य ने अभी तक पर्चा दाखिल नहीं किया है.

रामचंद्रन ने समाचार एजेंसी भाषा से कहा,

अब तक प्रदेश इकाई प्रतिनिधियों को 90 नामांकन दिए गए हैं. नामांकन के लिए अब तक कोई आवेदन दाखिल नहीं हुआ है और सोमवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है. विभिन्न राज्यों के कांग्रेस प्रतिनिधि सोमवार को अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में मौजूद होंगे और पार्टी के शीर्ष पद के लिए राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव करते हुए नामांकन के अपने सेट दाखिल करेंगे. 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×