लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफा देने पर अड़े होने की खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं- केसी वेणुगोपाल और अहमद पटेल ने राहुल गांधी से मुलाकात की है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया है, ‘’राहुल गांधी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को यह बोल दिया है कि अब नया अध्यक्ष चुनने का समय आ गया है.’’
हालांकि राहुल गांधी से मुलाकात को लेकर अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा, ''मैंने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात का समय मांगा था, ताकि रोजमर्रा के प्रशासनिक कामों पर चर्चा की जा सके. आज की मुलाकात उसी बारे में थी. दूसरी सभी अटकलें गलत और बेबुनियाद हैं.’’
इससे पहले पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान जारी कर मीडिया सहित सभी से अपील की थी कि वे सीडब्ल्यूसी की बैठक की शुचिता बनाएं रखें और अफवाहों से बचें.
राहुल गांधी के अपने इस्तीफे पर अड़े होने की खबरें कई मीडिया रिपोर्ट में सामने आ रही हैं. एनडीटीवी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि राहुल गांधी अपने इस्तीफे की पेशकश से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कांग्रेस 4 दिनों के अंदर पार्टी अध्यक्ष पद के संभावित उम्मीदवार चुनने के लिए सीडब्ल्यूसी की बैठक करने की योजना बना रही है. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी नेता एक बार फिर राहुल गांधी से उनके इस्तीफे के फैसले पर फिर से विचार करने के लिए कहेंगे.
इससे पहले खबरें आई थीं कि राहुल गांधी ने शनिवार को सीडब्ल्यूसी की बैठक के दौरान इस्तीफे की पेशकश की थी. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने राहुल को इस्तीफा देने से रोकते हुए कहा था कि अगर उन्होंने ऐसा किया, तो दक्षिण भारत में कार्यकर्ता खुदकुशी कर लेंगे.
ये भी देखें: चुनाव 2019 की सबसे बड़ी डिजिटल कवरेज, क्विंट के कैमरे की नजर से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)