ADVERTISEMENTREMOVE AD

थैंक्यू मिस्टर जयशंकर, आपने PM मोदी की कमी छिपा ली: राहुल गांधी

कांग्रेस ने मोदी पर अमेरिका के चुनाव में हस्तक्षेप करने और अभियान चलाकर देश की विदेश नीति को तोड़ने का आरोप लगाया था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'अयोग्यता' पर पर्दा डालने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री को कूटनीति सिखानी चाहिए. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि मोदी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किए जाने से भारत के लिए डेमोक्रेट के साथ गंभीर समस्याएं पैदा हो गई है. कांग्रेस नेता ने कहा,

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“हमारे प्रधानमंत्री की अयोग्यता पर पर्दा डालने के लिए लिए जयशंकर आपका धन्यवाद. उनके खुशामदी वाले समर्थन ने भारत के लिए डेमोक्रेट के साथ गंभीर परेशानियां पैदा कर दी है. मुझे उम्मीद है कि आपके दखल से यह मामला खत्म हो गया होगा. आप प्रधानमंत्री को थोड़ी कूटनीति के बारे में सिखाएं.”

राहुल की टिप्पणी विदेश मंत्री द्वारा इस बात को खारिज करने के बाद आई है कि मोदी ने विदेशी धरती पर ट्रंप के फिर से राष्ट्रपति बनने के लिए प्रचार किया.

अपनी अमेरिका की एक सप्ताह लंबी यात्रा के दौरान, मोदी ने ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में 'अबकी बार मोदी सरकार' के अपने चुनावी नारे को बदलकर 'अबकी बार ट्रंप सरकार' कर दिया था. जयशंकर अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं, और उन्होंने भी घरेलू अमेरिकी राजनीति के लिए भारत के गैर-पक्षपातपूर्ण रुख का हवाला दिया.

इससे पहले, कांग्रेस ने मोदी पर अमेरिका के चुनाव में हस्तक्षेप करने और अभियान चलाकर देश की विदेश नीति को तोड़ने का आरोप लगाया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×