हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के बयान पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. अब राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस बयान को बेहद शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि महिलाएं, पुरुषों की प्रॉपर्टी नहीं होतीं. राहुल गांधी ने लिखा,
“कश्मीरी औरतों को लेकर दिया हरियाणा सीएम खट्टर का बयान शर्मनाक है और दिखाता है कि RSS की सालों तक की ट्रेनिंग एक कमजोर, असुरक्षित और दयनीय शख्स के दिमाग के साथ क्या करती है.”
दरअसल, सीएम खट्टर ने कश्मीरी लड़कियों से जुड़ा एक बेहद विवादित बयान दिया था. उन्होंने आर्टिकल-370 के कश्मीर से हटने को वहां की लड़कियों से जोड़ दिया और कश्मीरी लड़कियों को बहू बनाने की बात करने लगे. ये वीडियो सबसे पहले न्यूज एजेंसी ANI ने जारी किया था. इसके बाद खट्टर की जमकर खिंचाई होने लगी. ज्यादातर लोग खट्टर के बयान को स्तरहीन और भद्दा बता रहे हैं.
न्यूज एजेंसी ने जारी किया नया वीडियो
विवाद के बाद एएनआई ने अपना पहला वीडियो वापिस ले लिया और दूसरा जारी किया. दरअसल पहले बयान में जंप कट था यानी बयान का कुछ हिस्सा गायब था. दूसरे वीडियो में खट्टर कह रहे हैं.
इस हरियाणा का नाम बदनाम था कि ये लड़कियों को मारने वाला प्रदेश है. हमने अभियान चलाया. जो लड़कियों की संख्या 1000 लड़कों के पीछे 850 थी वो लड़कियों की संख्या 1000 लड़कों के पीछे 933 हो गई. ये बहुत बड़ा काम है.ये समाज परिवर्तन का काम है. कोई भी बुजुर्ग या जवान इस बात को समझेगा. आने वाले दिनों में ऐसा भी हो सकता है कि लड़कियों की संख्या लड़कों से ज्यादा हो जाए. पहले धनखड़ जी ने कहा कि बिहार से मंगानी पड़ेंगी. अब कुछ लोग कह रहे हैं कि कश्मीर खुल गया वहां से ले आएंगे. मजाक की बात अलग है लेकिन समाज में एक रेश्यो ठीक होगी तो संतुलन ठीक बैठेगा.
मुख्यमंत्री और संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के तौर पर खट्टर का बयान आपत्तिजनक है. वे एक ऐसी बात का सहारा तर्क के लिए ले रहे हैं जो कश्मीरियों के खिलाफ घिनौनी मानसिकता दर्शाती है. वे उस बात को शर्मनाक के बजाए मजाक बता रहे हैं.
खट्टर साहब...कश्मीरी लड़कियों पर टिप्पणी मजाक नहीं, शर्मनाक है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)