ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस शासित राज्यों में न्याय नहीं हुआ,तो वहां भी जाऊंगा: राहुल

राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस शासित दो राज्यों ने दुष्कर्म की घटनाओं से इनकार नहीं किया है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी के हाथरस की तरह ही राजस्थान और पंजाब में दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मिलने नहीं जाने पर बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. इस पर राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस शासित दो राज्यों ने दुष्कर्म की घटनाओं से इनकार नहीं किया है. राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, "यूपी के विपरीत, पंजाब और राजस्थान की सरकारों ने ये इनकार नहीं किया कि लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ, उसके परिवार को धमकाया नहीं और ना ही न्याय के रास्ते में रुकावट पैदा की. अगर वे ऐसा करते हैं, तो मैं वहां भी न्याय के लिए लड़ने जाऊंगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई मंत्रियों ने राहुल गांधी पर उठाए हैं सवाल

उन्होंने यह बयान ऐसे समय में दिया है, जब केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, प्रकाश जावडेकर और डॉ. हर्ष वर्धन ने कांग्रेस नेता के पंजाब और राजस्थान नहीं जाने पर सवाल उठाए थे. निर्मला सीतारमण ने कहा, "मैं यहां ऐसे मुद्दे पर बात रखने आई हूं, जिसने यहां सबका दिमाग डिस्टर्ब कर दिया है. होशियारपुर में दुष्कर्म और बिहार के प्रवासी मजदूर की 6 वर्षीया बेटी के मामले में कांग्रेस पार्टी की पूरी तरह से चुप्प है. दलित के साथ दुष्कर्म हुआ है और उसे मार डाला गया, शव को आधा जला दिया गया. और इस घटना से भाई-बहन की जोड़ी का दिल नहीं दहला, जो हर उन चुनी हुई जगहों पर जाते हैं, जहां उन्हें लगता है कि वे राजनीतिक रूप से मदद कर सकते हैं."

सीतारमण राहुल और प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश के हाथरस में पीड़िता के परिवार से मिलने का हवाला दे रही थीं, जहां एक दलित लड़की के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया गया.

सीतारमण ने हालांकि जोर देकर कहा कि दुष्कर्म की घटनाओं का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन उन्होंने भाई-बहन की जोड़ी पर घटना को चुनने और उसके प्रति उत्सुकता दिखाने पर सवाल खड़े किए. उन्होंने पूछा कि क्यों नहीं दोनों पंजाब के होशियारपुर और राजस्थान गए, जहां कांग्रेस सत्ता में है.

(इनपुट: IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें