ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल बोले- चीनी हमारे क्षेत्र में घुसे, ये मेरे खून को उबालता है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लद्दाख में चीनी घुसपैठ को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते हुए नया वीडियो जारी किया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लद्दाख में चीनी घुसपैठ को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते हुए नया वीडियो जारी किया है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- “चीनी लोगों ने भारतीय भूमि पर कब्जा कर लिया है. इस सच्चाई को छिपाना और उन्हें इसे लेने की अनुमति देना देशद्रोह है, जबकि लोगों का ध्यान इस ओर आकर्षित कराना देशभक्ति है.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चीन पर कठिन सवाल’ टॉपिक वाले वीडियो में राहुल ने कहा, “एक भारतीय के रूप में, मेरी पहली प्राथमिकता देश और उसके लोग हैं. आप ऐसे लोगों पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं जो चीन पर प्रधानमंत्री से आपके सवाल कहते हैं? अब, यह बहुत स्पष्ट है कि चीनी हमारे क्षेत्र में प्रवेश कर चुके हैं. यह चीज मुझे परेशान करती है. यह मेरे खून को उबालता है कि कुछ अन्य देश हमारे क्षेत्र में कैसे आ सकते हैं?

राहुल ने आगे कहा- "अब अगर आप एक राजनेता के रूप में चाहते हैं कि मैं चुप रहूं और अपने लोगों से झूठ बोलूं, जबकि मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं क्योंकि मैंने सैटेलाइन तस्वीरें देखी हैं"

मैंने सेना के पूर्व अधिकारियों से बात की है, यदि आप चाहते हैं कि मैं झूठ बोलूं कि चीनियों ने इस देश में प्रवेश नहीं किया है तो मैं झूठ नहीं बोलूंगा, मैं ऐसा नहीं करूंगा. मुझे परवाह नहीं है कि इससे मेरा पूरा करियर नरक में चला जाए पर मैं झूठ नहीं बोलूंगा, मुझे लगता है कि जो लोग हमारे देश में चीनियों के घुसने के बारे में झूठ बोल रहे हैं, वे लोग राष्ट्रवादी नहीं हैं.
0

राहुल ने आगे कहा- "मुझे लगता है कि जो लोग झूठ बोल रहे हैं और कह रहे हैं कि चीनी, भारत में नहीं हैं, वे देशभक्त नहीं हैं. इसलिए मुझे परवाह नहीं है इसकी कीमत मुझे राजनेता के तौर पर चुकानी पड़े."

बता दें कि सर्वदलीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि चीन ने भारत की भूमि में प्रवेश नहीं किया है. इसके बाद 17 जुलाई को, राहुल गांधी ने अपना पहला वीडियो जारी किया था और सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाया.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी बोले- पीएम मोदी की गलतियों से भारत में घुसा चीन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×