ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी का पर्रिकर को जवाब, मैंने पुराने बयान का किया था जिक्र

राहुल गांधी ने फिर राफेल मुद्दे पर खोला मोर्चा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने एक लेटर लिखकर राहुल गांधी के इस दावे को गलत करार दिया था कि मंगलवार को उनके और कांग्रेस अध्यक्ष के बीच राफेल पर चर्चा हुई थी. जिसके बाद अब राहुल गांधी ने भी उन्हें एक लेटर लिखा है. उन्होंने कहा है कि इस बात पर बेवजह विवाद खड़ा किया गया. उन्होंने लिखा कि मैंने आपके पुराने बयान का हवाला दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इससे पहले राहुल गांधी ने मनोहर पर्रिकर से मुलाकात करने के ठीक बाद राफेल के मुद्दे पर कहा था कि पर्रिकर को इस डील में शामिल नहीं किया गया. उन्होंने कुछ ही घंटों के बाद दिल्ली में भी अपने इस बयान को वापस दोहराया था. जिसके बाद कयास लगाए गए कि उन्होंने पर्रिकर से मुलाकात और बातचीत के आधार पर यह बयान दिया है. 

क्या बोले थे पर्रिकर

गोवा के सीएम और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने मीडिया रिपोर्ट्स को देखते हुए राहुल गांधी के सभी आरोपों को खारिज कर दिया था. उन्होंने लिखा, मुझे दुख हो रहा है कि इस मुलाकात का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश की गई. आपने मेरे साथ सिर्फ 5 मिनट बिताए, जिसमें राफेल का कोई भी जिक्र नहीं हुआ.

0

नजरें नहीं मिला पाए पीएम

राहुल गांधी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में युवा क्रांति यात्रा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर तीर छोड़े. उन्होंने कहा, राफेल पर हमने सिर्फ 3-4 सवाल पूछे थे. लेकिन कभी यूं देखे, कभी इधर देखे, कभी उधर देखे, कभी यहां देखे कभी वहां. चौकीदार कुछ भी करके आंख में आंख नहीं मिला पाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां पढ़ें राफेल पर क्या बोले राहुल गांधी

  • अनिल अंबानी को मदद करने के लिये पूरी की पूरी बातचीत की धज्जियां उड़ा दी मोदी जी ने. अब सच्चाई को छुपाने का प्रयास कर रहे हैं.
  • पूरा देश जानता है कि आप नीरव मोदी को नीरव भाई कहते हो.
  • पिछले 5 साल में आपने अपने 15 दोस्तों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये कर्जा माफ कर दिया.
  • ये सच्चाई हिंदुस्तान की सरकार के अंदर से आ रही हैं. रक्षा मंत्रालय के सब लोगों को, सरकार के पूरे ढांचे को नरेन्द्र मोदी जी ने बायपास किया है.
  • हम समझते हैं कि मीडिया पर दबाव है लेकिन आप अच्छी तरह सुन लीजिए सच्चाई को बदला नहीं जा सकता है और राफेल की सच्चाई धीरे-धीरे हिंदुस्तान की जनता के सामने आ रही है.
  • फ्रांस के राष्ट्रपति ने बताया कि मोदी जी ने उन्हें कहा दुनिया की सबसे बड़ी डिफेंस डील में यदि फ्रांस की सरकार को कॉन्ट्रैक्ट चाहिए तो उन्हें अनिल अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट देना ही होगा
  • नरेन्द्र मोदी जी ने वादा किया था कि युवाओं को 56 इंच की छाती वाला प्रधानमंत्री हर साल 2 करोड़ रोजगार देगा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×