ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीनी घुसपैठ के खिलाफ आवाज उठा रहे लद्दाखवासी, सुने सरकार: राहुल

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस मामले पर ट्वीट किया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 4 जुलाई को ट्वीट कर कहा कि देशभक्त लद्दाखवासी चीनी घुसपैठ के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और सरकार को उनकी सुननी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘‘देशभक्त लद्दाखवासी चीनी घुसपैठ के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. वे आगाह कर रहे हैं. उनकी चेतावनी को अनदेखा करने की भारत को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. कृपया, भारत की खातिर उन्हें सुनिए.’’

उन्होंने जिस वीडियो को शेयर किया है, उसके मुताबिक कई लद्दाखवासियों ने कहा है कि चीन ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस मामले पर एक वीडियो शेयर कर कहा है,‘‘अपनी मातृभूमि से प्यार करने वाले लद्दाख के अनगिनत निवासी कह रहे हैं कि चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है. आशा है कि मातृभूमि की रक्षा के लिए सरकार लद्दाख के लोगों के साथ पूरे हिंदुस्तान की भावना सुनेगी और कदम उठाएगी.’’

लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच पिछले कई हफ्तों से गतिरोध चल रहा है. इस बीच 15-16 जून की रात दोनों देशों के बीच गलवानी घाटी में हिंसक झड़प हो गई, जिसमें एक कर्नल सहित भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए. न्यूज एजेंसी एएनआई ने भारतीय सेना के हवाले से बताया कि झड़प में दोनों पक्षों से (अधिकारी/जवान) हताहत हुए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×