ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने कहा- मैं नहीं, पार्टी तय करेगी नया अध्यक्ष

राहुल गांधी ने कहा कि आज भी उनका वही रुख है कि राफेल सौदे में चोरी हुई है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने आगामी कदमों को लेकर लग रही अटकलों के बीच गुरुवार को कहा कि वह नहीं, बल्कि उनकी पार्टी उनके उत्तराधिकारी के संबंध में फैसला करेगी. गांधी से जब यह पूछा गया कि उनके बाद किसे कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाएगा, तो उन्होंने कहा कि उनके उत्तराधिकारी के बारे में वह फैसला नहीं लेंगे.

संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद, बाहर आते हुए गांधी ने राफेल विमान सौदे पर कहा कि आज भी उनका वही रुख है कि इस सौदे में चोरी हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने पर अड़े हैं राहुल

लोकसभा चुनाव में हार के बाद से राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने को लेकर अड़े हुए हैं, लेकिन कांग्रेस के सर्वोच्च निर्णायक निकाय कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) ने उनके इस्तीफे के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और उन्हें सभी स्तरों पर पार्टी का पुनर्गठन करने को कहा है.

गहलोत की राहुल से कांग्रेस अध्यक्ष बने रहने की अपील

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से देश हित में पार्टी प्रमुख बने रहने की अपील की है. गहलोत ने कहा, "हमने राहुलजी से देश और लोगों के हित में पार्टी का नेतृत्व संभाले रहने का आग्रह किया है."

कांग्रेस अध्यक्ष ने लोकसभा में पार्टी के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद शीर्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी. पार्टी को केवल 52 सीटें मिली हैं. गहलोत ने कहा, "राहुल गांधी ने बीते पांच सालों में बेरोजगारी और युवाओं के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लड़ाई छेड़ी हुई है."

गहलोत ने कहा कि सभी कांग्रेसी सांसदों को राहुल के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी अपने दिल से बोलते हैं. राहुल वह आदमी नहीं है जिनकी कथनी और करनी में अंतर होता है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×