कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा, राहुल की सुरक्षा को लेकर नहीं लिखी कोई चिट्ठी
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गृह मंत्रालय को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा चूक को लेकर कोई चिट्ठी लिखने से इनकार किया है. इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने भी ऐसी कोई चिट्ठी मिलने से इनकार किया है.
बता दें कि इससे पहले एजेंसी के हवाले से खबर आई थी कि कांग्रेस ने गृह मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में कहा गया है कि - अमेठी में बुधवार को चुनाव के लिए पर्चा दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते वक्त राहुल गांधी पर स्नाइपर गन से निशाना साधा गया. राहुल के चेहरे पर सात बार हरे रंग की लेजर लाइट दिखी थी.
चिट्ठी के मुताबिक इस मामले की जांच करने की मांग की गई थी और राहुल की सुरक्षा के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने को कहा गया था. बाद में गृह मंत्रालय ने सफाई दी थी कि एसपीजी के डायरेक्टर के मुताबिक राहुल के चेहरे पर लेजर लाइट जैसी जो चीज दिख रही थी वो दरअसल एक फोटोग्राफर के मोबाइल से आ रही थी.
- अमेठी में चुनाव के लिए पर्चा दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते वक्त राहुल गांधी पर स्नाइपर गन से निशाना साधा गया: कांग्रेस
- वो किसी लेजर गन की लाइट नहीं थी, बल्कि कांग्रेस के ही एक फोटोग्राफर के मोबाइल से आ रही लाइट थी: गृह मंत्रालय
MHA ने दी सफाई
राहुल गांधी ने स्नाइपर गन से निशाने के आरोपों पर गृहमंत्रालय ने जवाब दिया है. मंत्रालय ने एसपीजी के डायरेक्टर के हवाले से बताया है कि दरअसल वो किसी लेजर गन की लाइट नहीं थी, बल्कि कांग्रेस के ही एक फोटोग्राफर के मोबाइल से आ रही लाइट थी. ये फोटोग्राफर राहुल गांधी की तस्वीर ले रहा था.
लेजर लाइट पर कांग्रेस का आरोप क्या है?
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि अमेठी में चुनाव के लिए पर्चा दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते वक्त राहुल गांधी पर स्नाइपर गन से निशाना साधा गया. कांग्रेस के तीन सीनियर नेताओं ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को लिखी चिट्ठी में इस मामले की जांच करने और राहुल गांधी के सामने इस तरह के खतरे से निपटने की मांग की है. कांग्रेस ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष की सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए.
यहां देखें वीडियो: इस वीडियो में 14 सेकेंड के बाद आप ग्रीन लाइट राहुल गांधी के चेहरे पर साफ-साफ देख सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)