डोकलाम में चीनी सैनिकों की घुसपैठ के मुद्दे पर राहुल गांधी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर करारा वार किया है. सुषमा के संसद में बुधवार को डोकलाम विवाद पर दिए गए बयान पर राहुल ने कहा कि यह चौंकाने वाला है कि सुषमा स्वराज जैसी महिला ने चीनी ताकत के सामने घुटने टेक दिए हैं. सुषमा ने कहा था कि डोकलाम अब कोई विवाद नहीं है, ये पहले ही सुलझा लिया गया है.
गुरुवार सुबह राहुल ने ट्वीट किया, 'ये चौंकाने वाला है कि सुषमा स्वराज जैसी महिला ने चीनी ताकत के सामने घुटने टेक दिए और दंडवत हो गईं. सुषमा की यह लाचारगी बॉर्डर पर तैनात जवानों के साथ विश्वासघात है.
सुषमा ने बुधवार को लोकसभा में कहा था, ‘ डोकलाम अब कोई मुद्दा नहीं है. ये विवाद पहले ही सुलझ चुका है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि बार-बार डोकलाम में चीनी घुसपैठ का मुद्दा क्यों उठाया जा रहा है.डोकलाम को लेकर जो मामला था, वह सिर्फ फेस ऑफ साइट का था. जो पिछले साल सुलझ गया था.
डोकलाम घुसपैठ को लेकर कांग्रेस करती रही है हमले
पिछले साल डोकलाम से चीनी सेना की वापसी के बाद भी चीनी मीडिया ने कहा था कि डोकलाम में सड़क निर्माण का काम जारी रहेगा. जबकि भारतीय मीडिया की रिपोर्टों से ऐसा लग रहा था कि चीनी घुसपैठ का मामला खत्म हो गया है.
सरकार की ओर से भी कहा गया था कि डोकलाम विवाद सुलझ गया है. इस साल जनवरी में कांग्रेस ने कहा था , ‘प्रधानमंत्री को चुनावी भाषण की कला में महारत हासिल है, जबकि वो हमारी सीमाओं की सुरक्षा करने में वह बुरी तरह से विफल हुए हैं.’ सेटेलाइट पिक्चर्स को दिखाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा कि चीन ने दो मंजिला वाच टॉवर, सात हेलीपैड और कई सैन्य प्रतिष्ठान का निर्माण डोकलाम में किया है.
उन्होंने कहा, था, ‘चीन ने पूरे डोकलाम पर कब्जा कर लिया है, हमारे देश की सरकार क्या कर रही है? क्या सरकार, प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री को इन निर्माणों के बारे में पता है?
ये भी पढ़ें : CWC बनाते वक्त राहुल गांधी की नजर 2019 पर थी या असेंबली चुनावों पर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)