ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP पर बरसे राज, ‘आज कश्मीर बांटा है, कल महाराष्ट्र बांट देंगे’

EVM के मुद्दे पर राज ठाकरे ने बीजेपी की जमकर आलोचना की

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले पर सवाल उठाए हैं. ठाकरे ने कहा है कि आर्टिकल 370 पर तो सब मिठाई बांट रहे हैं लेकिन आर्टिकल 371 को लेकर महाराष्ट्र में जो गड़बड़ी हुई है उस पर सब चुप हैं.

ठाकरे ने कहा आज जो कश्मीर में हुआ है वो कल विदर्भ में और परसों मुंबई में हो सकता है. सबकी आवाज बंद की जा सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बहुमत के दम पर केंद्र की मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटा दी. अब कश्मीर की तरह ही मुंबई, महाराष्ट्र और विदर्भ को भी तीन टुकड़ों में बांटा जा सकता है. बहुमत के दम पर ये सब संभव है.
राज ठाकरे, अध्यक्ष, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा, ‘‘कश्मीर में लोगों के घर के बाहर सेना और पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. वहां इंटरनेट, मोबाइल फोन, टेलीविजन सेवाएं बंद हैं...वहां हर चीज बंद है. आज कश्मीर के साथ ऐसा हुआ है, कल विदर्भ के साथ हो सकता है, बाद में मुंबई के साथ भी हो सकता है.’’

राज ठाकरे ने कहा-

‘‘स्टेनगन लिए हुए लोग कल आपके घरों के बाहर खड़े हो सकते हैं. महाराष्ट्र में भी इंटरनेट, मोबाइल फोन सेवाएं बंद की जा सकती हैं... और आपके बारे में सोचे बगैर महाराष्ट्र को भी जबरन तोड़ा जा सकता है.’’

‘बीजेपी ने शिवसेना के चार पूर्व सांसदों को हरवाया'

राज ठाकरे ने बीजेपी पर चुनाव में गड़बड़ी करने को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने योजना के तहत अपनी सहयोगी शिवसेना के चार पूर्व सांसदों को लोकसभा चुनाव में हरवाया.

मुंबई में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में राज ठाकरे ने कहा कि चंद्रकांत खैरे, आढालराव पाटिल, आनंद राव अडसुल और अनंत गीते को बीजेपी ने EVM की मदद से हरवाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज ठाकरे ने बताया BJP ने पूर्व सांसदों को क्यों हरवाया?

राज ठाकरे ने EVM के मुद्दे पर बीजेपी की जमकर आलोचना की. ठाकरे ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी चाहती है कि मुस्लिम और हिंदूओं के बीच तनाव हमेशा बरकरार रहे, इसीलिए औरंगाबाद से AIMIM के इम्तियाज जलील को शिवसेना के चंद्रकांत खैरे के खिलाफ जिताया गया. ठाकरे ने आरोप लगाते हुए कहा कि चारों पूर्व सांसदों को मंत्री नहीं बनाना था, इसलिए उन्हें EVM की मदद से हराया गया.

कर्नाटक में भी EVM का जादू देखने मिला. स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस और जेडीएस को बहुमत मिला लेकिन लोकसभा चुनाव के नतीजे सभी को पता है. 28 में से 25 सीटें बीजेपी ने जीती, जबकि दोनों चुनाव में समय का अंतर बहुत कम था.
राज ठाकरे, चीफ, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना

बता दें, 2014 लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे ने बीजेपी पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था. लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव से पहले हालात बदल गए. ठाकरे ने एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन का समर्थन किया था और बीजेपी की खूब आलोचना की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×