ADVERTISEMENTREMOVE AD

पायलट और साथी विधायकों को 24 जुलाई तक राजस्थान कोर्ट से मिली राहत

सचिन पायलट के बगावती सुर के बाद से कांग्रेस सरकार एक बड़े संकट का सामना कर रही है.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान हाईकोर्ट से सचिन पायलट और उनके साथ 18 विधायकों को 24 जुलाई तक की राहत मिल गई है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने स्पीकर सीपी जोशी को 24 जुलाई तक इन विधायकों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेने का निर्देश दिया है. इसी दिन कोर्ट का फैसला आएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि स्पीकर के द्वारा सचिन पायलट समेत 19 बागी विधायकों को नोटिस दिया गया था, जिसके खिलाफ याचिका दायर की गई थी. सोमवार को सचिन पायलट गुट की ओर से हरीश साल्वे की बहस पूरी हुई और फिर स्पीकर की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने अपनी बात रखी.  मंगलवार दोपहर तक दोनों पक्षों की बहस पूरी हुई और अब कोर्ट ने 24 जुलाई को फैसला सुनाएगी.  

इस बीच अशोक गहलोत ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी बुलाई है, जिसमें विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा हो सकती है साथ ही कई अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं.

बता दें कि सचिन पायलट के बगावती सुर के बाद से कांग्रेस सरकार एक बड़े संकट का सामना कर रही है. पायलट ने घोषणा की थी कि गहलोत सरकार अल्पमत में है, क्योंकि उनके पास 30 विधायकों का समर्थन है. उसके बाद से ही गहलोत खेमे के विधायक एक पांच सितारा होटल में डेरा जमाए हुए हैं, जबकि पायलट खेमे के विधायक मानेसर के एक होटल से निकलने के बाद कथित तौर पर दिल्ली में अलग-अलग होटलों में ठहरे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- कौन हैं सचिन पायलट खेमे के ‘चाणक्य’ भंवर लाल और बाकी सिपाही

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×