ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

राजस्थान: अशोक गहलोत की सरकार ने विश्वास मत जीता 

गुरुवार को हुई थी अशोक गहलोत और सचिन पायलट की मुलाकात

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान विधानसभा का सत्र आज सुबह 11 बजे से शुरू होगा. जबकि आज ही विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव लाया जा सकता है. सदन में विश्वास मत पर बहस के बाद फ्लोर टेस्ट सकता है. भारतीय जनता पार्टी ने सत्र में गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया है, विधानसभा सत्र से ठीक पहले गहलोत सरकार के लिए ये खुशखबरी सामने आई. विधायक दल की बैठक में लंबे विवाद के बाद पहली बार अशोक गहलोत और सचिन पायलट की मुलाकात हुई.

स्नैपशॉट

राजस्थान विधानसभा का सत्र आज से

गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगी बीजेपी

एक दिन पहले हुई थी अशोक गहलोत और पायलट की मुलाकात

कई दिनों से राजस्थान में चल रहा है सियासी ड्रामा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

4:18 PM , 14 Aug

अशोक गहलोत की सरकार ने विश्वास मत जीता

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने राजस्थान विधानसभा में विश्वास मत जीत लिया है. सचिन पायलट समेत कांग्रेस के सभी बागी विधायकों के आज लौटने के बाद गहलोत ने विश्वास प्रस्ताव पेश किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2:37 PM , 14 Aug

राजस्थान विधानसभा के सत्र के दिन सीटिंग अरेंजमेंट पर सचिन पायलट को पीछे की सीट बैठने को मिली तो उन्होंने कहा कि आज मैं राजस्थान से आता हूं, जो पाकिस्तान बॉर्डर पर है. बॉर्डर पर सबसे मजबूत सिपाही तैनात रहता है. मैं जब तक यहां बैठा हूं ये सरकार सुरक्षित है.

0
1:12 PM , 14 Aug

कानून और संसदीय कार्य मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने विधानसभा में विश्वास मत के लिए प्रस्ताव रखा.

12:51 PM , 14 Aug

राजस्थान: बीएसपी ने अपने 6 दलबदलू विधायकों को व्हिप जारी किया

बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान में फ्लोर टेस्ट के दौरान अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ वोट करने के लिए अपने पूर्व विधायकों को एक व्हिप जारी किया है. शुक्रवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान फ्लोर टेस्ट आयोजित किया जा सकता है. पिछले साल बीएसपी के छह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इसे बीएसपी ने अवैध करार दिया था और कोर्ट में चुनौती दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 14 Aug 2020, 7:43 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें