ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान: CM आवास में 27 कोरोना संक्रमित, गहलोत बोले-लॉकडाउन जैसा बर्ताव करें

अशोक गहलोत ने कहा कि, प्रदेश में भले ही लॉकडाउन नहीं है, लेकिन सभी स्व-अनुशासित होकर लॉकडाउन की तरह ही व्यवहार करें.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान (Rajasthan) में मुख्यमंत्री आवास पर कोरोना का कहर देखने को मिला है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और उनके बेटे वैभव गहलोत के कोविड संक्रमित (Covid-19) होने के बाद से अब वीवीआईपी गाड़ी के ड्राइवर समेत 27 लोग पॉजिटिव पाए गए है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

27 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

मुख्यमंत्री गहलोत के 3 दिन पहले कोविड पॉजिटिव आने के बाद ऐहतियातन जांच के लिए मुख्यमंत्री आवास के 96 कार्मिकों के सैंपल ​लिए गए थे. इन सभी की रिपोर्ट में से 27 लोग संक्रमित पाए गए हैं. मुख्यमंत्री गहलोत के अलावा उनके बेटे भी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे.

लॉकडाउन जैसा ही व्यवहार करें- गहलोत

तेजी से फैलते कोविड को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हालात को चिंताजनक बताया. उन्होंने लोगों से कोविड रोकथाम के लिए प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील भी की. उन्होंन कहा कि भले ही लॉकडाउन नहीं लगाया गया है लेकिन कोरोना को देखते हुए लॉकडाउन जैसा ही व्यवहार करें.

गहलोत ने रविवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि,

देशभर में कोविड संक्रमण बहुत तेज गति से फैल रहा है. हम सभी लोगों को बार-बार आगाह कर रहे हैं कि घर से कम से कम और बहुत आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें. प्रदेश में भले ही लॉकडाउन नहीं है, लेकिन सभी स्व-अनुशासित होकर लॉकडाउन की तरह ही व्यवहार करें और पूरी सतर्कता बरतें.
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि "मास्क पहनने, हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने और भीड़भाड़ में न जाने के प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से और गंभीरता से पालन करें एवं वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगवा लें. उन्होंने लिखा कि मेडिकल फ्रेटर्निटी भी पॉजिटिव आ रही है, हजारों की संख्या में डॉक्टर्स के संक्रमित होने की खबरें आ रही हैं. स्थिति चिंतनीय है, हम सभी को मिलकर इस महामारी का मुकाबला करना है, जनता के सहयोग से ही हम इसमें कामयाब होंगे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×