ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rajasthan में मंच से ही समर्थक विधायकों ने उठा दी सचिन पायलट को CM बनाने की मांग

Sachin Pilot दौसा जिले के वार्षिक लक्खी मेले में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान (Rajasthan) कांग्रेस (Congress) में सियासत एक बार फिर से उबाल मारती दिखाई दे रही है. सोमवार को सचिन पायलट (Sachin Pilot) खेमे के माने जाने वाले विधायकों ने खुले मंच से उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठाते हुए हलचल मचा दी है. खास बात यह रही कि पायलट समर्थक चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी और खिलाड़ीलाल बैरवा ने मंच से जब यह मांग उठाई तो उस वक्त पायलट वहां मौजूद थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सचिन पायलट दौसा जिले सिकंदरा में रामदेव मंदिर निहालपुरा-अचलपुरा पर सोमवार को वार्षिक लक्खी मेले में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे.

सचिन पायलट ने इस मौके पर कहा कि आने वाला वक्त नौजवानों का है, प्रदेश को मजबूती देने का काम युवाओं को करना है लेकिन होश नहीं खोना है. उन्होंने कहा कि राजनीति में तर्क होता है, सम्मान भी होता है. एक-दूसरे का मान सम्मान करना होगा, ताकत देनी होगी, एक-दूसरे की टांग नहीं खींचनी है.

यदि हम किसी के बारे में भला नहीं बोल सकते तो बुरा बोलने का अधिकार भी किसी को नहीं है. सबका सम्मान करते हुए साथ लेकर चलना होगा, हम किसी के जयकारे के नारे नहीं लगा सकते, तो किसी की मुखालफत भी नहीं करनी है.
सचिन पायलट, कांग्रेस नेता, राजस्थान

'प्रदेश का हर व्यक्ति पायलट को CM देखना चाहता है'

विधायक बैरवा ने कहा कि 4 साल का राज पूरा होने वाला है, आज की तारीख में प्रदेश का हर व्यक्ति सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाना चाहता है. मेरी इस बात से राजस्थान में ही नहीं पूरे हिन्दुस्तान में खलबली मच गई, राज लाना है तो आलाकमान तय करें. सोनिया गांधी ने चिंतन शिविर में कहा था कि पार्टी ने लोगों को बहुत कुछ दिया है, उसे अब लौटाने का वक्त है.

0
उस बात को काफी दिन बीत जाने के बाद भी किसी नेता यह नहीं कहा कि हम लौटाने को तैयार हैं. इसके लिए राजस्थान के नेताओं को सोचना चाहिए. सरकार में पूर्वी राजस्थान की सबसे ज्यादा भागीदारी है. पश्चिमी राजस्थान व मारवाड़ के सीएम बन चुके हैं, एक बार सचिन पायलट को सीएम बनाकर पूर्वी राजस्थान को भी मौका दे दो.
खिलाड़ी लाल बैरवा, कांग्रेस नेता

कांग्रेस विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार में यदि 4 दलित मंत्री हैं तो उसमें सचिन पायलट का सबसे बड़ा योगदान है. पायलट के हुंकार भरने के बाद ही कांग्रेस आलाकमान व मुख्यमंत्री ने 4 कैबिनेट मंत्री बनाए.

उन्होंने आगे कहा कि लोग जो चाहते हैं वो होकर रहता है, आज नहीं तो कल होकर रहेगा, लेकिन जो होने वाला है वो टल नहीं सकता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन पायटल के जन्मदिन का जश्न

सचिन पायलट के जन्मदिन मनाने के बहाने मंगलवार को प्रदेश भर से समर्थक सिविल लाईन्स उनके सरकारी निवास पर जुटेंगे. पायलट के जन्मदिन को लेकर समर्थक नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह होल्डिंग और पोस्टर लगाएं है. सभी को जयपुर आने का न्यौता भी दिया गया है. हालांकि पायलट का जन्मदिन सात सितंबर को है लेकिन इस दिन उनका राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा में साथ रहने का कार्यक्रम है, इसलिए उनके सर्मथकों ने एक दिन पहले ही जन्म दिन मनाना तय किया है.

(इनपुट-पंकज सोनी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें