राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने घर पर आज कैबिनेट की बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में विधानसभा सत्र बुलाने का प्रस्ताव पास किया जा सकता है. बता दें कि कई दौर की बातचीत के बाद राज्यपाल मान गए, उन्होंने विधानसभा का सत्र बुलाने की अनुमति दे दी. इससे पहले, दिन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य सरकार द्वारा भेजी गई वह फाइल लौटा दी थी, जिसमें उनसे विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की अनुमति के लिए अनुरोध किया गया था. राज्य सरकार ने विधानसभा का विशेष बुलाने का अनुमोदन प्राप्त करने के लिए राज्यपाल को दूसरी बार फाइल भेजी थी.
राजस्थान के सियासी घमासान का क्या होगा अंजाम
गहलोत के घर कैबिनेट की बैठक
विधानसभा सत्र बुलाने पर हो सकता है फैसला
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
बीएसपी विधायकों के कांग्रेस में विलय पर BJP विधायक ने हाईकोर्ट में दूसरी याचिका दायर की
राजस्थान बीएसपी के कांग्रेस में विलय के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा बीजेपी विधायक मदनलाल दिलावर की याचिका खारिज करने के एक दिन बाद मंगलवार को उन्होंने हाईकोर्ट में दूसरी याचिका दायर की. दिलावर ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष के 24 जुलाई के फैसले को चुनौती दी है, जिसमें दलबदल विरोधी कानून के तहत बीएसी विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग वाली उनकी याचिका खारिज कर दी गई.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती का गहलोत पर हमला
मायावती ने अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा है कि हमारी पार्टी ने उनका सपोर्ट किया था और उन्होंने हमें धोखा दिया.
दुख की बात है कि गहलोत ने अपने मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी बदनियत से BSP को राजस्थान में गंभीर नुकसान पहुंचाने के लिए हमारे 6 MLA को असंवैधानिक तरीके से कांग्रेस में विलय करने की गैर कानूनी कार्यवाही की है और यही गलत काम उन्होंने पिछले कार्यकाल में भी किया था.
कांग्रेस ने सोमवार को जयपुर को छोड़कर देशभर के राजभवनों के बाहर प्रदर्शन किया था. दिल्ली में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में मार्च निकाला गया. पुलिस ने उन्हें कुछ समय के लिए हिरासत में लिया.