ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

राजस्थान: CM अशोक गहलोत के घर विधायकों की बैठक खत्म

कांग्रेस ने सोमवार को जयपुर को छोड़कर देशभर के राजभवनों के बाहर प्रदर्शन किया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने घर पर आज कैबिनेट की बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में विधानसभा सत्र बुलाने का प्रस्ताव पास किया जा सकता है. बता दें कि कई दौर की बातचीत के बाद राज्यपाल मान गए, उन्होंने विधानसभा का सत्र बुलाने की अनुमति दे दी. इससे पहले, दिन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य सरकार द्वारा भेजी गई वह फाइल लौटा दी थी, जिसमें उनसे विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की अनुमति के लिए अनुरोध किया गया था. राज्य सरकार ने विधानसभा का विशेष बुलाने का अनुमोदन प्राप्त करने के लिए राज्यपाल को दूसरी बार फाइल भेजी थी.

स्नैपशॉट

राजस्थान के सियासी घमासान का क्या होगा अंजाम

गहलोत के घर कैबिनेट की बैठक

विधानसभा सत्र बुलाने पर हो सकता है फैसला

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

3:00 PM , 28 Jul

बीएसपी विधायकों के कांग्रेस में विलय पर BJP विधायक ने हाईकोर्ट में दूसरी याचिका दायर की

राजस्थान बीएसपी के कांग्रेस में विलय के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा बीजेपी विधायक मदनलाल दिलावर की याचिका खारिज करने के एक दिन बाद मंगलवार को उन्होंने हाईकोर्ट में दूसरी याचिका दायर की. दिलावर ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष के 24 जुलाई के फैसले को चुनौती दी है, जिसमें दलबदल विरोधी कानून के तहत बीएसी विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग वाली उनकी याचिका खारिज कर दी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:17 PM , 28 Jul

CM अशोक गहलोत के घर विधायकों की बैठक खत्म

0
11:13 AM , 28 Jul

बीएसपी सुप्रीमो मायावती का गहलोत पर हमला

मायावती ने अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा है कि हमारी पार्टी ने उनका सपोर्ट किया था और उन्होंने हमें धोखा दिया.

दुख की बात है कि गहलोत ने अपने मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी बदनियत से BSP को राजस्थान में गंभीर नुकसान पहुंचाने के लिए हमारे 6 MLA को असंवैधानिक तरीके से कांग्रेस में विलय करने की गैर कानूनी कार्यवाही की है और यही गलत काम उन्होंने पिछले कार्यकाल में भी किया था.
10:56 AM , 28 Jul

कांग्रेस ने सोमवार को जयपुर को छोड़कर देशभर के राजभवनों के बाहर प्रदर्शन किया था. दिल्ली में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में मार्च निकाला गया. पुलिस ने उन्हें कुछ समय के लिए हिरासत में लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 28 Jul 2020, 10:56 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें